Akola Old city police: पुराना शहर पुलिस ने 24 घंटों के भीतर चोरो को दबोचा
अकोला-पुराना शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है किंतु इस बार पुराना से पुलिस को आरोपियों को मात्र 24 घंटे में पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दें कि, 26 अगस्त को 4 भैस एवं 1 भैसा चोरी जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 अनुसार अपराध दर्ज किया गया था। शिकायत दर्ज करने के बाद पुराना शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार सेवानंद वानखेड़े के नेतृत्व में पुलिस चोरों की तलाश सर गर्मी से कर रही थी उन्हें इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की खबर मिलते ही आरोपियों को दबोचने में सफलता मिली।
आपको बता दें कि पुराना शहर से चार भैंस एवं एक भैसा चोरी हो गया था। जिनकी कीमत 3 लाख 45 हजार होने का सामने आया था। जिसके चलते पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर 24 घंटों के भीतर आरोपियों की तलाश करके रिजवान अहमद मकसूद पटेल, शेख राजिक शेख अमीर दोनों आरोपियों को कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ करके जांच की गई तो उनके पास से 3 भैसे जब्त की गई तथा उनसे कब्जे में लिए गए मुद्देमाल 2 लाख 30 हजार का होने का सामने आया। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, उपविभागीय पोलीस अधिकारी दूधगांवकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सेवानंद वानखेडे, पप्पू ठाकुर, अविकांत सुरवाड़े, पुलिस निरीक्षक राइटर अनिल खड़ेकर स्वप्निल पोधाडे ने अंजाम दी।
0 Comments