रामदेवबाबा-शामबाबा मंदिर मे हुवा श्री रामदेवबाबा का भक्तिमय उत्सव
संकल्प का हुवा ढोल वादन,निकली निशाण यात्रा
अकोला-स्थानीय गीता नगर रस्ते पर के रामदेवबाबा शामबाबा मंदिर मे भव्य रामदेवबाबा जन्मोत्सव बडे भक्तिभाव से सम्पन्न हुवा.इस पावन पर्व संकल्प प्रतिष्ठान के 80 ढोल टीम के कलाकारो ने संगीतमय ढोल वादन कर इस जन्मोत्सवपर पारंपरिक संगीत की वर्षा की.इस उत्सव मे मुख्य यजमान नेहा पल्सस के संतोष नथमल गोयनका,पुष्पा गोयनका,तुषार संतोष गोयनका,दीपा गोयनका,सविता शरद गोयनका,दया महावीर गोयनका,शकुंतला श्रीराम गोयनका,हिमानी रितेश गोयनका,निशी सुधीर गोयनका,अनिता गोपाल गोयनका,साक्षी आशिष गोयनका,नेहा प्रेम अग्रवाल उपस्थित थे.उन्होने पगल्या पूजन एवं अभिषेक कर पूजा विधी मे सहभाग लिया.इस समय पं हेमंत दीक्षित ने मंत्रोच्चर कर धार्मिक विधी की.इस पर्व पर सुबह कीर्ती नगर के टेकडीवाल परिवार की ओरसे रामदेवबाबा की भव्य निशाण यात्रा निकाली गयी.यह यात्रा किर्तीनगर होते हुये रामदेवबाबा शामबाबा मंदिर मे पहुचकर आरती से इस यात्रा का समापन हुवा.इस समय मंदिर पर 11 निशाण फहराये गये.इस समय भकतो ने रामसापीर रामदेवबाबा के जयकारे लगाये.दोपहर को परिसर मे अनुपगड राजस्थान के जुम्मा गायक विक्की ब्यावत ने अपने संगीतमय जुम्मा जागरण कार्यक्रम मे रामदेवबाबा की जीवनलिला प्रतिपादित की.
इस जुम्मा जागरण मे भकतो ने काफी भीड की.जयकारो की गुंज मे संगीतमय जुम्मा जागरण कार्यक्रम बडे भक्तीभाव मे सम्पन्न हुवा.आज सोमवार दि 29 अगस्त से दि 5 सप्टेंबर तक नित्य दोपहर 2-30 से साय 6-30 बजे तक मंदीर परीसर मे कथा वाचक आचार्य श्यामदेव शास्त्री के रामदेवबाबा कथा का प्रारभ होगा. अपने प्रथम सत्र मे पु शास्त्री राजस्थान की महिमा एवं हरजीभाटी पर्चा की कथा प्रस्तुत करेंगे. महिला पुरुष भकतो ने इस दिव्य कथा का बडी संख्या मे लाभ लेने का आवाहन रामदेवबाबा-शामबाबा सेवा समिती के समस्त पदाधिकारीयो ने किया.
0 Comments