Header Ads Widget

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर...विधायक सावरकर ने शहीद परिवार के घर दी भेंट

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर

विधायक सावरकर ने शहीद  परिवार के घर दी भेंट

अकोला-स्वतंत्रता संग्राम में कई लोगों ने अपनी जान गवा कर देश को आजादी हासिल करके दी। त्याग, तपस्या, बलिदान से देश संरक्षण की सीमा पर दुश्मनों को टक्कर देकर शहीद होने के बाद नमन करना उनसे प्रेरणा लेकर उनके परिवारों का आदर्श के रूप में सामाजिक शैक्षणिक राजकीय क्षेत्रों में देशभक्ति के साथ मानवता कर्तव्य एवं विकास का संकल्प लेकर अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर तिरंगा  इस अभियान को अमल में लाकर जिले के 5 लाख परिवारों का सहभाग राष्ट्रीय शक्तिशाली सुजलाम सुफलाम निर्माण करने की दृष्टिकोण से संकल्पित होकर कार्य करने निदान किया है। इसके लिए कारगिल युद्ध के शहीद जवान इन्हे नमन करके अपना परिसर अपना जिला विकासमय करने का निर्णय हर व्यक्ति ने लेना चाहिए ऐसा  जिला भाजपा अध्यक्ष रणधीर सावरकर ने अपील की। स्थानीय मलकापुर में स्वर्गीय प्रशांत प्रह्लादराव राऊत नामक जवान कारगिल युद्ध में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए   23 मार्च 2007 को पाकिस्तान से लड़ाई में शहीद हुए थे।  आज जिला भाजपा अध्यक्ष आमदार रणधीर सावरकर ने स्थानीय मलकापुर  प्रभाग 14 में उनके निवास स्थान पर पहुंच कर उन्हें नमन किया। उनके परिवार का आशीर्वाद लिया इनसे प्रेरणा लेने का संकल्प भी किया उनके पिता भाई राहुल और पत्नी, बहन अर्चना रंजना इनकी भेट ली।

 उनके साथ तहसीलदार पाटिल, तलाठी महेंद्र कदम भाजपा पदाधिकारी  गणेश अंधारे श्रावण इंगळे राजेश बेले एडवोकेट देवाशिष काकड व्यंकट ढोरे विशाल इंगळे गोपाल मुळे दिलीप भरणे एडवोकेट नितीन गवळी विनोद मापारी सुरेश भागा नगरे राजेश वगैरे राजू धोटे सचिन गवळी पंकज मांगुळकर सुधीर बड महेंद्र तायडे सर दांदळे मोहोळ सेवानंद इंगळे इंगळे ताई तळस प्रामुखता से उपस्थित थे। इस वक्त शहीद प्रशांत राऊत इन की प्रतिमा का पूजन करके  नमन किया तथा शहीद परिवार को गोरवांकित किया व उनका आशीर्वाद लिया।

Post a Comment

0 Comments

close