अकोला शहर यातायात नियंत्रण शाखा के 2 पुलिस कर्मियों का एसपी के हाथो सत्कार
(समिर खान)
अकोला- अकोला पुलिस दल स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक कार्यालय अकोला में पुलिस दल मे शानदार कर्तव्य निभाने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों का सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। अकोला यातायात नियंत्रण शाखा में कार्यरत कर्तव्य दक्ष पुलिस कर्मचारी एएसआई सुरेंद्र कुमार दुबे एवं पुलिस हेड कांस्टेबल सुधाकर डाबेराव द्वारा अपने कार्यकाल में अकोला पुलिस दल में शानदार कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर अकोला इनके हाथों उनका सत्कार किया गया सत्कार प्राप्त करने वाले दोनों भी कर्मियों का यातायात नियंत्रण शाखा के पुलिस निरीक्षक विकास पाटिल द्वारा अभिनंदन करके भविष्य में ऐसे ही कार्य करते रहने की बधाइयां दी तथा ऐसे ही कार्य हमेशा सभी कर्मियों ने करने चाहिए ऐसा भी उन्होंने कहा।
0 Comments