Header Ads Widget

बच्चों में कोविड प्रतिबंध के लिए बालरोग तज्ञो का टास्क फोर्स स्थापन

बच्चों में कोविड प्रतिबंध के लिए बालरोग तज्ञो का टास्क फोर्स स्थापन
अकोला- छोटे बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाओ  एवं प्रतिबंधात्मक उपाय योजना तथा उपचार पद्धति में मार्गदर्शन करने के लिए बाल रोग तज्ञ की विशेष कार्य दल टास्क फोर्स स्थापन करने का आदेश जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर द्वारा निर्गमित किया है इस कार्य दल में 18 तज्ञ डॉक्टरों का  समावेश है। इस कार्य दल के अध्यक्ष खुद जिलाधिकारी  जितेंद्र पापळकर यह  है। अन्य सदस्यो मे शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मिनाक्षी गजभिये, जिल्हा शल्य चिकीत्सक डॉ. राजकुमार चव्हाण, जिल्हा परिषद के जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, बाल रोगतज्ञ अकोला अकेडमी ऑफ पेडीयाट्रीक तथा सदस्य सचिव डॉ.विनीत वरठे, डॉ. मनोज ठोकळ, डॉ.अनुप जोशी, डॉ.अंजली सोनोने, डॉ.एस.एस.काळे, डॉ.नरेंद्र राठी, डॉ.अनुप कोठारी, डॉ.नरेश बजाज, डॉ.विजय आहुजा, डॉ.पार्थसारथी शुक्‍ला, डॉ.किशोर ढोले, डॉ.अभिजीत नालट, डॉ.आशुतोष पालडीवाल, डॉ.शिरीष देशमुख, डॉ.विशाल काळे इनका सदस्य के रुप मे समावेश किया  गया है। गठित किए गए टास्क फोर्स  समिति द्वारा कोविड संक्रमण बीमारी पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक वह प्रतिबंधात्मक उपाय योजना करें इस रोग से ग्रस्त एवं गंभीर एवं ज्यादा गंभीर मरीजों के संबंध में योग्य व्यवस्थापन, योग्य औषध उपचार, कोविड अस्पताल विशेषज्ञ डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकता आदि सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद से उसकी अमल बारी की जाए तथा प्रमुख बालरोग तज्ञ, सदस्य सचिव इन्होंने गठित किए गए टास्क फोर्स की समय समय पर बैठक लेकर  सभी संबंधितो से उक्त संबंध में  समन्वय साधकर आवश्यक वह कार्रवाई करें ऐसा आदेश में स्पष्ट किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

close