सहयोग ग्रुप ने किया बालको का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
अकोला-अनेक वर्ष से सामाजिक एवं मानवीय सेवा कार्य मे सेवारत स्थानीय सहयोग ग्रुप की ओरसे स्कुल के बालको का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.स्व अरुणकुमार मदनमोहन तापड़िया की स्मृति में उनके पुत्र पंकज तापड़िया के सौजन्य से स्वतंत्रता दिन के अमृत महोत्सव" निमित्त स्कूली बच्चों का स्वस्थ्य परीक्षण और चिकित्सा शिबीर का आयोजन किया गया था.शिवर स्थित सुगनचंद सुखदेव तापड़िया विद्यालय शिवर में आयोजित इस स्वास्थ परीक्षण शिबीर मे डॉ आशीष पनपालिया,डॉ सौ सपना पनपालिया,डॉ श्याम पंडित,डॉ अनिल तोषनीवाल,डॉ जे जे मार्गे,डॉ ओमप्रकाश साबू ने स्कूल के 150 बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी चिकित्सा की.सहयोग ग्रुप समाज के हर क्षेत्र मे सामाजिक एवं मानवीय वैद्यकीय सेवा कार्य कर रहा हैं, जिसे काफी प्रतिसाद मिलता रहता हैं,ऐसी जानकारी ग्रुप के पदाधिकारीयो ने इस समय दी.शिबीर को सफ़ल बनाने के लिए ग्रुप के अध्यक्ष विजय ठोसर,देवेन्द्र शाह,चेतन मेहता,शिव मंत्री,ओमप्रकाश कोठारी,सत्यनारायण बाहेती,श्रीराम पंडित,सौ सरला तापड़िया,राधेश्याम साव,उसी तरह विजय मंडोरा,विनोद गट्टानी,आशीष मूंदड़ा,नितिन चांडक,अंकित मालोकार आदि मित्रों ने तथा स्कूल की मुख्याध्यापिका एवं शिक्षिका.सुनिता गोसावी,एन .डी. गव्हाळे,एस .आर .निखाडे,पी.एस. पिंपळकर,ए.डी .कावरे,पी.ए .देशमुख, कु.कल्पना त्रिवेदी,कु.सारिका मद्रे,एम. एन. बेलोकार,एस.व्ही. गाडेकर,डी.पी.कात्रे,ए.एस.मेश्राम समेत सहयोग ग्रुप ,
टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ.
0 Comments