कावड पालकी उत्सव मे रहेगा मातृशक्तीं की कावड का आकर्षण
सार्वजनिक पालखी, कावड उत्सव व शांतता समिती की बैठक संपन्न
अकोला -इस वर्ष आखरी श्रावण सोमवार को आयोजित राजराजेश्वरच्या कावड व पालखी महोत्सव मे मातृशक्तीं की अनेक कावड गांधीग्राम को जाकर राज राजेश्वर को जल अभिषेक करेगी.यह कावड शिवप्रेमी यो का आकर्षक का केंद्र रहेगा इस संदर्भ मे सार्वजनिक पालखी, कावड उत्सव व शांतता समिती की बैठक पत्रकार भवन मे शनिवार को बडे उत्साह के साथ संपन्न हुयी. सार्वजनिक पालखी, कावड उत्सव समिती के अध्यक्ष राजेश भारती की अध्यक्षता मे एवं शांतता समिती के अध्यक्ष एड. पप्पू मोरवाल के नियंत्रण मे आयोजित इस बैठक मे ट्राफिक पुलीस निरीक्षक विलास पाटील,डॉ.अशोक ओळंबे, हभप तुलसीदास महाराज मसने,पवन महल्ले,राजेश्वर शिवभक्त मंडल के बंडू नायसे,ज्येष्ठ समाजसेवी गाडे आदी मान्यवर उपस्थित थे.इस बैठक मे दिनांक 22 अगस्त को आयोजित कावड व पालखी मिरवणुक पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.इस समय अनेक मंडल के पदाधिकारियो ने विविध सूचना कर चर्चा मे सहभाग लिया.इसमे गांधीग्राम से अकोला रस्ते की मरमत,रस्ते पर लाइटिंग की व्यवस्था,गांधीग्राम को पानी ज्यादा होने पर पंप का नियोजन, राज राजेश्वर मंदिर मे कुछ प्रमाण मे बँड को इजाजत,डीजे बजाने की इजाजत, राजेश्वर मंदिर मे महिलाओ की कावड को प्रदक्षिणा की अनुमती, अकोला महानगर मे दुसरी बार आयोजित महिला कावड मे महिलाओ की सुरक्षा हेतू पुलीस कर्मचारी की नियुक्ती, गांधीग्राम मे लाईफ गार्ड आदी विषयपर चर्चा की गयी.इस सभा मे पुलीस निरीक्षक विलास पाटील ने शासन ने बहाल किये निर्देश द्वारा पालखी कावड मंडलो को यथावकाश सहयोग किया जायेगा.
पालखी कावड मंडलो ने प्रशासन के निर्देश का पालन कर यह उत्सव शांती से मनाने का आवाहन किया.सभा मे माणकेश्वर शिवभक्त मंडल के जेष्ठ सेवाधारी गाढे काका व राजेश्वर शिवभक्त मंडल के बंडू नायसे का शाल श्रीफल देकर स्वागत किया गया.इस समय डॉ.ओळंबे,बंडू नायसे,पवन महल्ले,अश्विन पांडे, संतोष पांडे, कुमारी श्रेया आदींने चर्चा मे सहभाग लिया.तथा हिरामण तुंबरे ने उत्सव मे दो ॲम्बुलन्स तैनात रखने की सहमती दर्शायी.उत्सव मे गांधीग्राम मे आपत्ती बचाव पथक भी उपलब्ध करने पर जोर दिया गया एवं बडे कावड मंडलो को जगह खुली करने हेतू पुलीस कर्मचारी,पालखी मार्ग मे अंमली पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध करने हेतू उपाय योजना करने पर भी जोर दिया गया.इस समय शांतता समिती अध्यक्ष एड.पप्पू मोरवाल ने उपस्थितो को संबोधित कर पालखी व कावड मंडलो ने भारी संख्या मे इस महोत्सव मे समिल्लीत होने का आवाहन किया. अध्यक्षीय मनोगत राजेश भारती ने व्यक्त किया. संचालन विठ्ठलराव गाडे ने एवं आभार अरुण ठाकरे ने माने.इस समय संजय झाडोकार,शुभम डहाके, मंगेश खडसे, विजय जामनिक,सिध्दार्थ शिरसाट, शुभम सोनकर,रागिनी बरे,श्रेया जवाहरबेले, राखी नगरे, समीक्षा नगरे, रोशना सोनकर,निकिता कामले, अर्थव आवारे,शंभू ठोके समेत विविध कावड, पालकी मंडल के सेवाधारी बडी संख्या मे उपस्थित थे.

0 Comments