आजादी के अमृत महोत्सव पर जगमगा उठा बड़ा राम मंदिर
अकोला- संत गजानन महाराज के पावन स्पर्श से पवित्र शताब्दी पूर्व स्वर्गीय बच्चूलाल जी अग्रवाल द्वारा स्थापित बड़े राम मंदिर में भारत के स्वतंत्र अमृत महोत्सव के अवसर पर नयनमय तिरंगे की रोशनाई तथा संत गजानन महाराज को सजाया गया है।
बड़े राम मंदिर में श्री राम हरिहर संस्था की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम राष्ट्रीय एवं धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम होते रहते हैं।
0 Comments