श्री रामदेवबाबा के प्रवचन को भकतो का भारी प्रतिसाद
श्यामबाबा रामदेवबाबा मंदिर मे गितो का जल्लोष
अकोला-स्थानीय गीता नगर के रामदेवबाबा शामबाबा मंदिर मे चल रहे आचार्य श्यामदेव शास्त्री के रामदेवबाबा कथा को भकतो का भारी प्रतिसाद मिल रहा हैं.राजस्थान के प्रख्यात जुम्मा गायक विक्की ब्यावत की संगीतमय उपस्थिती मे चल रहे इस कथा मे आचार्य श्यामदेव शास्त्री रामदेवबाबा की जीवन की लिला को अपने प्रवचन मे साकार कर रहे हैं.
अपने द्वितीय कथा मे उन्होंने तंवर वंश की विस्तार पूर्वक गाथा साकार की.इस सत्र मे आचार्यजी ने महाराजा रणसीजी की विहंगम कथा को निरूपीत किया.इस कथा मे जुम्मा गायक विक्की ब्यावत ने भगवान रामदेवबाबा के गितो को साकार कर उत्सव मे जल्लोष निर्माण किया.दि 5 सप्टेंबर तक चलने वाली इस अद्भुत कथा मे आज बुधवार दि 31 अगस्त को अजमलजी का विवाह,पोकरण की स्थापना एवं लाछा सुगना के विवाह की कथा प्रस्तुत होगी. गुरुवार दि 1 सप्टेंबर को रामदेवबाबा जन्मोत्सव की कथा होकर इस दिन छपन्न भोग, पालना पूजन एवं महाआरती होगी. शुक्रवार दि 2 सप्टेंबर को माता मेणदे परचा,रूपदर्जी पर्चा एवं भैरव राक्षस वध की कथा होगी. शनिवार दि 3 सप्टेंबर को लाखा बंजारा पर्चा,डालीबाई की जन्म कथा, बनिया बोयता को पर्चा,पिरो को पर्चा,नेतल दे का जन्म की कथा होगी.रविवार दि 4 सप्टेंबर को रामदेवजी का विवाह उत्सव,हलदी, मेहंदी,बाजोट की कथा होगी.सोमवार दि 5 सप्टेंबर को सासू माँ को पर्चा,भानुडा को पर्चा,भाभी को पर्चा,डालिबाई की समाधी,हरबूजी को पर्चा, डल्लासेठ को जीवनदान आदी प्रसंग को झाकी समेत साकार कर कथा की पूर्णाहुती होगी.सत्र का प्रारंभ मुख्य यजमान नेहा पल्स के संतोष नथमल गोयनका,सौ पुष्पा गोयनका, तुषार गोयनका के पूजाविधी से हुवा.पं राघव द्विवेदी ने इस विधी को साकार किया.दि 5 सप्टेंबर तक नित्य दोपहर 2-30 से साय 6-30 बजे तक मंदीर परीसर मे कथा वाचक आचार्य श्यामदेव शास्त्री के रामदेवबाबा कथा का बडी संख्या मे लाभ लेने का आवाहन रामदेवबाबा-शामबाबा सेवा समिती के समस्त पदाधिकारीयो ने किया.
0 Comments