Header Ads Widget

खामगांव की खाटू पैदल निशान यात्रा का हुवा स्वागत

खामगांव की खाटू पैदल निशान यात्रा का हुवा स्वागत
अकोला-श्री श्याम भक्त मंडल खामगाव द्वारा आयोजित खामगाव से स्थानीय शामबाबा-रामदेवबाबा मंदिर मे खाटू नरेश की पूजा अर्चना करने आयी निशाण यात्रा का महानगर मे स्वागत किया गया.
इस यात्रा मे खामगाव,शेगाव,मेहकर,धामनगांव सभी जगह से  श्याम भक्त सम्मिलित होकर खामगांव से यह  पैदल निशान यात्रा स्थानीय रामदेवबाबा श्यामबाबा मंदिर पर आयी.इसमे संतोषजी अग्रवाल मेहकर से, विक्की अग्रवाल खामगांव से, मनोज  व्यास धामणगांव,निलेश मिश्रा, पप्पू अग्रवाल शेगाव,दीपक अग्रवाल,पंकज श्रावगी,लोकेश अग्रवाल, स्वप्निल टाले, दर्शन व्यास,निलेश मिश्रा,विष्णु पांडे, सुमित ठाकुर, सागर शर्मा,विक्की गोस्वामी,अजीत अग्रवाल आदी ने बाबा का निशान खामगांव से अकोला तक 55 किमी  का रास्ता काटकर पैदल यह निशाण यात्रा महानगर के रामदेवबाबा श्यामबाबा मंदिर मे आयी.इस समय रामदेवबाबा श्यामबाबा सेवा समिति के अध्यक्ष कमलकिशोर अग्रवाल एवं समिति के ट्रस्टी श्याम मित्र मंडल द्वारा सभी निशान लानेवाले भक्तों का हार फूल एवम दुप्पटे से स्वागत किया. इस यात्रा मे सभी ने बाबा का गुणगान कर निशान मंदिर के कलश पर चढ़ाया. सभी ने रामदेवबाबा श्यामबाबा मंदिर के अंदर भजन, कीर्तन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी.

Post a Comment

0 Comments

close