Header Ads Widget

शास्त्री नगर के त्रिमूर्ती गणेशोत्सव के अकोला का चिंतामणी का कल होगा आगमन

शास्त्री नगर के त्रिमूर्ती गणेशोत्सव के अकोला का चिंतामणी का कल होगा आगमन 
अकोला- अकोला विगत सैतालीस वर्ष से स्थानीय शास्त्रीनगर के त्रिमूर्ती गणेशोत्सव मंडल ने इस वर्ष अकोला का चिंतामणी के रूप मे श्री मूर्ती साकार की हैं,जिसका आगमन कल दि.28 अगस्त को साय 5 बजे हो रहा है .यह आगमन शोभायात्रा सिव्हिल लाइन से प्रारंभ होकर शास्त्रीनगर के त्रिमूर्ती गणेशोत्सव मंडल पर इसका समापन होगा.इस आगमन प्रसंग पर परिसर मे आयोजित शोभायात्रा में संकल्प प्रतिष्ठान की ढोल वादन टीम भव्य रूप से वादन कर 12 फिट के अकोला के चिंतामणी का जल्लोष से स्वागत करेंगी. मंडल ने इस दस दिवसीय गणेशोस्तव मे अनेक प्रकार की प्रतियोगिता एवं उपक्रम आयोजित किये हैं.

 इस उत्सव को सफल करने हेतू मंडल के अध्यक्ष किरण वलीव कार,उपाध्यक्ष अभय खरोटे,सचिव कृष्णा तिवारी, कोषाध्यक्ष गौरव भट्टड,सहसचिव भरत जोशी एवं कार्यकर्ता शुभम डहाके,लावण्य रायपुरे,हरीश वलीवकार,नकुल देशमुख,चेतन भुतडा,तन्मय खरोटे, एड वेद पिदळी,डॉ विशाल राऊत,मोनू जोशी, वेदांत सायानी,संकेत एखंडे,नीरज रहाटे, धीरज रहाटे,मोहित काबरा,गौरव अग्रवाल,ऋतिक मकवाना,अंकित मकवाना,सौरभ डहाके समेत समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी परिश्रम ले रहे है.
श्री के आगमन प्रसंग पर आयोजित शोभायात्रा मे समस्त श्री भक्तो ने सम्मिलित होने का आवाहन शास्त्रीनगर त्रिमूर्ती गणेशोत्सव मंडल की ओरसे किया गया.

Post a Comment

0 Comments

close