आजादी का अमृत महोत्सव: मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल में ७६वा स्वतंत्रता दिन मनाया गया।
अकोला- लोकहित माइनॉरिटी शिक्षण संस्था अकोला द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल गोवर्धन प्लॉट गंगानगर में ७६वा आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया ध्वजारोहण स्वतंत्रा सेनानी शंकर पांडुरंग राउत सर के हाथो हुआ प्रमूख अतिथि के रूप में श्री. श्रीकांत राउत सर श्रीमती कुसुम राउत मैडम वित्त संचालिका डाक्टर कनीज आएशा अरब मैडम उपस्थित थे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस कार्यक्रम में उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल प्राप्त किए कक्षा दसवीं की छात्रा जवेरिया कशिश ने साइंस ओलिंपियाड एग्जाम में डिस्ट्रिक्ट लेवल में गोल्ड मेडल हासिल किया, सैयद आतीफ कक्षा दसवीं से इन्होंने १०० मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया, मुजम्मिल खान जबीउल्लाह खान ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया ,निजामुद्दीन शेख नजीर ने ताइक्वांडो स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया।
कार्यक्रम के अंत में श्री एस पी राउत सर जो के स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं इन्होंने अपने विचार व्यक्त किए और स्टाफ और बच्चों को प्रोत्साहित किया साथ ही श्रीकांत राउत ने अपने शब्दों द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता का महत्व समझाया वित्त संचालिका कनीज आयशा अरब मैडम ने अपने अंदाज में अपने विचार व्यक्त किए ,संस्था अध्यक्ष बुरहान लुकमान अरब सर ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया और छात्रों को देश भक्ति के बारे में बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया इसी तरह स्कूल के सीईओ अजमत अली देशमुख ने भी आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शबाना आसिफ शेख ,कमरुन्निसा आमिर अली ,फातिमा फिरदोस, नवाज़ शरीफ़, सलीम देशमुख, अख्तरुन्निसा ,शिल्पा रौराले , शाहीना अंजुम, निखहत फरहीन, अलीज़ा रहमान, मोहसिन खान,शेख अहमद , महेवश तजीन, मसीरा अफीफ जितेंद्र दामोदर व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौवीं और दसवीं की छात्रा तसबिहा अनम और जुवेरिया कशिश ने किया अथवा आभार प्रदर्शन शिक्षिका अलिजा रहमान ने किया,
0 Comments