रोटरी ईस्ट को मिले छह पुरस्कार सौ शेंडे रही आऊटस्टँडिंग क्लब प्रेसिडेंट
अकोला-सामाजिक एवं मानवीय सेवा कार्य मे सदा सक्रिय रोटरी क्लब ऑफ अकोला ईस्टने अपने सेवा कार्य हेतू विविध सेवा कार्य मे छह पुरस्कार प्राप्त कर अपने कार्य को उजागर किया.इस के साथ ही क्लब की आयपीपी भारती शेंडे ने अपने कार्यकाल मे किये कार्य हेतू उन्हे आऊटस्टँडिंग क्लब प्रेसिडेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कप के किताब से सम्मानित किया गया.रोटरी इंडिया की ओरसे हाल ही मे सम्पन्न हुये डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड कार्यक्रम मे सौ भारती शेंडे के कार्यकाल मे लिये गये उपक्रम हेतू उनके क्लब को छह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इन पुरस्कारो मे आऊटस्टँडिंग क्लब प्रेसिडेंट, असामान्य प्रकल्प हेतू पुरस्कार,तिसरा पुरस्कार ग्लोबल ग्रांट हेतू,चौथा पुरस्कार ज्यादा सदस्य जोडने हेतू,पाचवा पुरस्कार एजी रेकॉग्नायसेशन के लिये एवं छठवा पुरस्कार फाईव्ह एव्हन्यूज हेतू मिला है.सौ शेंडे ने इस उपलब्धी पर क्लब पदाधिकारीयो का आभार मानकर यह टीम का पुरस्कार होने की बात कही.रोटरी ईस्ट को मिले इस पुरस्कारो का रोटरी विश्व मे सौ शेंडे एवं उनकी समुची टीम का स्वागत हो रहा हैं.
0 Comments