Moharram Akola News ;चिश्तीया ग्रुप की और से गवलीपुरा यहॉं पर मोहरम मनाया गया
अकोला - स्थानीक गवलीपुरा यहांपर चिश्तीया ग्रुप की औरसे हर साल की इस इस साल भी इमाने हुसेन की याद में मोहरम मनाया गया. यह मोहरम सदीयों से मनाया जाता है.
मोहरम का आयोजन चिश्तीया ग्रुप के औरसे शेख नावेद शेख इब्राहीम, हसन अली शाह ने किया था। मोहरम के सबसे पहले फातीया, दुवाखानी गवलीपुरा मस्जिद के इमाम सैय्यद गुलाम रसुल साहब और चॉंद हाफीज मस्जीद के इमाम मो. फिरोज इन्होंने की। इसके बाद शरबत का वितरण किया गया। चिश्तीया ग्रुप के औरसे मोहरम का लंगर दिया गया। सभी नागरिकों ने लंगर का इस वक्त लाभ उठाया। इस समय गवली बिरादरी के सदर सलीम गौरवे उपस्थित थे।
इस समय इब्बुभाई नौरंगाबादी, जावेद जिद्दी, ममीर चौधरी, शेख वसीम, हुसेन बिल्डर, शेख निसार शेख इब्राहिम, सुफीयान उर्फ गोलु, जमाल नांदलीवाले, आफताब पप्पुवाले, आरीफ जंबुरावाले, शाकीर जंबुरावाले, मोईन जलगाववाले, मोहसीन जलगांववाले, निजाम जलगांववाले, शेख सोहेल शेख रहीम, मेहमुद पप्पुवाले, उस्मान मुन्नीवाले, तय्यब नांदलीवाले रमजान गौरवे, इस्माईल गौरवे, अहमद ए.जे. आबीद ए.जे., इमरान नंदीवाले, आदिल बेनीवाले, शेख बिलाल, अरबाज जंबुरावाले, मेहमुदभाई पप्पूवाले, शेख इरफान, तौफीक रेगीवाले, शेख सुफीयान, परवेझ मुशर्रफ इनके साथ गवली बिरादरी के युवा बडी तादाद में उपस्थित थे।

0 Comments