कावड़ व पालकी उत्सव को देखते हुए अकोला पुलिस ने निकाला रूट मार्च
अकोला- कावड़ व पालकी उत्सव को देखते हुए अकोला पुलिस द्वारा पुराना शहर के भांडपुरा चौक से रूट मार्च निकाला गया। यह रूट मार्च अकोला जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत एसडीपीओ दूधगांवकर की उपस्थिति में निकला।
आपको बता दें कि 22 अगस्त के सोमवार को अकोला के राजराजेश्वर मंदिर में शिव भक्तों द्वारा पूर्णा नदी से जल लाकर जलाभिषेक किया जाएगा। इस बार श्रावण माह के चौथे सोमवार को कावड़ व पालकी उत्सव का आयोजन किया गया है। विगत 2 वर्षों से कावड़ उत्सव कोरोना लॉकडाउन के कारण को बंद रखा गया था। अब वह 2 साल के बाद बड़े उत्साह के साथ शिव भक्तों द्वारा मनाया जा रहा है। जिसके चलते कानून व व्यवस्था कायम रहने हेतु जिला पुलिस सतर्क है। इसी को लेकर रूट मार्च निकाला गया। यह रूट मार्च भांडपुरा चौक से होते हुए जय हिंद चौक, बड़ा पुल, सिटी कोतवाली, तिलक रोड आदी परिसरों से गुजरा। इस वक्त जिला पुलिस अधीक्षक की खास उपस्थिति थी।
शहर में कानून व व्यवस्था कायम रहे और शांति पूर्वक इस उत्सव को नागरिकों से मनाने तथा पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है नागरिक कानून व्यवस्था का पालन करते हुए कावड़ वह पालकी उत्सव में शामिल हो ऐसी अपील जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर द्वारा की गई है। इस वक्त पुलिस स्टेशनों के थानेदार, कर्मचारी, आरसीपी के जवान आदि की उपस्थिति थी।
0 Comments