Header Ads Widget

Akola Police: १८ लाख ९५ हजार ६०३ का मुद्देमाल मुल मालिक को विशेष अभियान के तहत अकोला पुलिस ने लौटाया

Akola Police: १८ लाख ९५ हजार ६०३  का मुद्देमाल मुल मालिक को विशेष अभियान के तहत अकोला पुलिस ने लौटाया 

अकोला- जिला पुलिस अधिक्षक, अकोला जी श्रीधर की संकल्पना से अकोला जिले के सभी पु.स्टे. अंतर्गत दर्ज अपराधो मे जप्त मुद्देमाल शिकायत कर्ता को वापस लौटाने हेतू एक विशेष मुहिम का ायोजन करके ज्यादा से ज्यादा   मुद्देमाल शिकायत कर्ताओं को वापस करने हेतू जिले के सभी  पो.स्टे. स्तर पर अभियान चलाकर सभी  पो.स्टे. प्रभारी अधिकारी इन्हें सुचना दी गई थी। उसके अनुरूप   ३० अगस्त २०२२ को अकोला जिला के सभी   पो.स्टे. स्तर पर अपराधीयों से जप्त किया हुआ मुद्देमाल शिकायत कर्ताओं को वापस लौटाने का अभियान चलाया गया है। अपना चोरी व गुम हुआ सामान वापस मिलने पर नागरीकों को द्वारा पुलिस प्रशासन का आभार माना व अपना सामान मिलने से  उनके चेहरे मे खुशी की लहर दौड पडी 

इस अभियान को पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर,अपर पोलीस अधिक्षक मोनिका राऊत, सभी  उपविभागीय पुलिस अधिकारी इनके मार्गदर्शन मे पो. नि. स्थानीय अपराध शाखा के संतोष महल्ले, पो.कॉ. गणेश धुंपटवाड एवं सभी सर्व पो.स्टे.  के प्रभारी अधिकारी व पो.स्टे. के मुद्देमाल मोहरर इन्होंने अहम भुमीका निभाई। 

भविष्य मे ऐसी ही मुहिमो को चलाकर ज्यादा से ज्यादा शिकायत कर्ताओं को उनका माल वापस लौटाने का प्रयास किया जाएगा ऐसा भी अकोला पुलिस ने कहा।

लौटाएं गए सामानो का विवरण इसप्रकार

इस अभियान के बिच कुल ०९ वाहन जिनकी किमत   ८ लाख ३० हजार, ५५ मोबाईल फोन किंमत ७ लाख ७६ हजार १९३ रूपए एवं सोने के आभुषण व नकद राशी  किंमत ६७ हजार ४१० रूपए तथा अन्य  मुद्देमाल २ लाख २२ हजार ऐसा कुल १८ लाख  ९५ हजार ६०३ रूपयां का मुद्देमाल अबतक शिकायत कर्ताओं को लौटाया। 


पहले भी चलाया गया था अभियान

 इस अभियान के पहले भी शिकायत कर्ताओ को उनका माल लौटाया गया था।  उसवक्त ऐसी ही मुहिम चलाकर कुल जप्त किया गया मुद्देमाल विषेश कार्यक्रम का आयोजन करके कुल ६करोड २३ लाख ६६ हजार ५२५ रूपए का मुद्देमाल शिकायत कर्ता लौटाया गया है।इसप्रकार कुल जुलै  २०२० से अगस्त  २०२२ तक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से कुल ६ करोड ४२ लाख ६२ हजार १२८/- रू का मुद्देमाल शिकायत कर्ताओं को सम्मानपूर्वक लौटाया गया। 


Post a Comment

0 Comments

close