Header Ads Widget

भीषण हादसे में पति, पत्नी और दो छोटे बच्चों को जीवनदान

भीषण हादसे में पति, पत्नी और दो छोटे बच्चों को जीवनदान
अकोला. -बालापुर तहसील के हसनापुर-मोरगांव सादीजन मार्ग पर हुए भीषण हादसे में पति, पत्नी और दो छोटे बच्चों के बाल बाल बचने की जानकारी मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष चव्हाण, उसकी पत्नी माया चव्हाण यह दोनों एक आटो रिक्शा में कुंदन और सोनाली नामक उनके दो बच्चों के साथ हसनापुर से मोरगांव सादीजन की ओर जा रहे थे.इसी दौरान अहिरे के खेत के पास स्थित एक गड्ढे में ऑटो रिक्शा गिरने से चारों कीचड़ और पानी में डूब गए. जिससे संतोष चव्हाण तुरंत बाहर आए और मदद के लिए चिल्लाए. जिससे आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. चारों को गड्ढे के पानी से सुरक्षित बाहर निकाला गया है और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. दुर्घटना में ऑटोरिक्शा को कुछ हद तक नुकसान पहुंचा है और कुछ नकदी भी भीग गई है. लेकिन अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Post a Comment

0 Comments

close