अकोला ब्लड सेंटर का "हर घर तिरंगा" अभियान
अकोला-हम सब भारतवासी इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव बडे जोश व गर्व से मना रहे हैं. असंख्य शहीदों की शहादत के बाद ही १५ अगस्त १९४७ में हमें आजादी प्राप्त हुई व उस शुभ दिवस को ७५ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. राष्ट्रीय व सामाजिक स्तर पर आजादी के इस अमृत महोत्सव को मनाने के लिए अनेक उपक्रम लिए जा रहे हैं.अकोला शहर में विगत 32 वर्षों से कार्यरत "अकोला ब्लड सेंटर" ने हर समय अनेक समाजोपयोगी प्रकल्पों को लेकर स्वैच्छिक रक्तदान" को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कार्य किया है.आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत "हर घर तिरंगा " अभियान की शुरुआत भी अकोला ब्लड सेंटर ने कर दी है.अकोला ब्लड सेंटर द्वारा आज से रक्तदाता रक्तदान १३ अगस्त तक जो भी करेंगे उन्हें हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा" बड़े सम्मान के साथ भेंट स्वरूप प्रदान किया जायगा.जैसे ही आज रक्तदाताओं को तिरंगा " भेंट स्वरूप दिया गया सभी ने बड़े गर्व से इसे स्वीकार कर कहा कि, आज का दिन हमारे लिए बड़े सम्मान का दिन है. ब्लड सेंटर द्वारा लिए जा रहे इस अनोखे उपक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की.अकोला ब्लड सेंटर के संचालक डॉ के. के. अग्रवाल व डॉ. रेखा अग्रवाल ने कहा, हम आजाद हिन्दुस्तान के अमृत महोत्सव" में शामिल हो रहे हैं. उन्होने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा दि. १३ अगस्त तक हम अधिक से अधिक "तिरंगे " का भेंट स्वरूप वितरण करेंगे ताकि जनमानस में भी भी अपने घरों में इस राष्ट्रीय तिरंगे को फहराकर आजादी के इस महापर्व में सम्मिलित होगें. इस उपक्रम को सफल बनाने अकोला ब्लड सेंटर के सहयोगी सिद्धी विनायक स्वामी, लक्ष्मन चोरे,लक्ष्मण जामकर,ब्रम्हानंद वाठोरे, कु नाझीया, कु.अपेक्षा,वैशाली एवं पवन विश्वस का बहुत सहकार्य मिल रहा है। इस की राष्ट्रीय उपक्रम की सभी तरफ सराहना की जा रही है.
0 Comments