सार्वजनिक पालखी कावड महोत्सव समिती तथा पालखी शांतता समिती की कार्यकारणी घोषित
अध्यक्षपद पर भारती एवं एड.मोरवाल
अकोला -राजराजेश्वर मंदिर मे महानगर की पालखी- कावड मंडल जलाभिषेक करते है.इन मंडलो का प्रतिनिधित्व करनेवाले सार्वजनिक पालखी-कावड महोत्सव समिती के अध्यक्षपद पर गोस्वामी राजेश भारती की एवम पालखी-कावड शांतता समिती के अध्यक्ष पद पर एड. पप्पू मोरवाल को चयनीत किया गया.सार्वजनिक पालखी-कावड महोत्सव समिती के उपाध्यक्षपद पर हरीश अलीचंदानी,डॉ अशोक ओलंबे, संदीप पवार, विठ्ठल गाढे,पवन महल्ले,शरद तुरकर, निकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अश्विन पांडे,अरुण डावरे, संदीप निकम, महासचिव पद पर हभप तुलशीराम महाराज मसने, सचिन चौधरी,श्याम अंबेरे तथा सचिव पद पर गोपाल नागपुरे,विनोद शर्मा,सचिन पवार कामकाज देखेंगे.
इस के साथ ही समिती के पातूर तालुका अध्यक्ष पद पर मंगेश घाडगे कामकाज देखेंगे.दुसरी तरफ पालखी-कावड शांतता समिती के मार्गदर्शक मंडल पर संतोष पांडे,तरुण बगेरे, राजेश मिश्रा, बजरंग नागे,सागर भारुका,प्रा प्रकाश डवले,प्रा डॉ संतोष हुशे एवं उपाध्यक्ष पद पर प्रकाश अण्णा ग्यारल,गजानन रोकडे,आकाश मोरे,कमल खरारे, बिट्टू वाकोडे, महासचिव पद पर आशिष मांगुलकर, कोषाध्यक्ष पद पर शुभम डहाके,सचिव पद पर प्रदीप कुशवाह,विजय जामानिक,वैभव मानकर, सहसचिव खुशाल धाडसे आदी कामकाज देखेंगे.
इस सभा मे दोनो कार्यकारणी का स्वागत कर भारती एवं एड मोरवाल को बधाई दी गयी.दि 22 अगस्त को आखरी श्रावण सोमवार को आयोजित राजराजेश्वर के इस पवित्र पालकी-कावड उत्सव मे सभी मंडलो ने भारी संख्या मे समिल्लीत होने का आवाहन इस सभा मे किया गया.सभा मे सार्वजनिक पालखी कावड महोत्सव समिती तथा पालखी-कावड शांतता समिती के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित थे.
0 Comments