Header Ads Widget

District Level Footbaal Match:एकता ग्रुप द्वारा जिला लेवल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

District Level Footbaal Match:एकता ग्रुप द्वारा जिला लेवल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 

पहले मैच में उस्मान आजाद की शानदार जीत
अकोला- एकता ग्रुप द्वारा जिला लेवल पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसकी ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त को हुई। जिला लेवल प्रतियोगिता में जिले की 10 टीमों ने भाग लिया है। जो अपने खेल का प्रदर्शन यहां दिखाएंगी। पहला मैच उस्मान आजाद बनाम गवली पुरा था जिसमें उस्मान आजाद टिम ने बाजी मारते हुए टूर्नामेंट का आगाज किया। इस प्रकार जिला लेवल पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किए जाने से खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल प्रेमियों में भी उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है। इस  प्रतियोगिता के आयोजक एकता ग्रुप के राजिक खान, शोएब खान, ताज खान, मास्टर खान, मुजीब खान सभी द्वारा किया गया है।
 इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में अधिवक्ता मोहता,  डॉ अभय पाटील, कृष्ण अंधार,  इलियास खान, करीम उस्ताद, नईम खान, शेख अनीस, नकीर खान, शेख गनी, श्याम कुमार अवस्थी, शेख इलियास, ताज मोहम्मद ,नौशाद खान, सैयद हुसैन, शकूर खान लीडर, शकील खान लोधी, हाजी अब्दुल रहमान खान, अनीस खान, अब्दुल राजिक, मन्नू भाई, मुजीब खान, हसन खान, निसार खान, जुनैद खान, वहीद खान, अंजर खान, एजाज खान आदि की प्रमुखता से उपस्थिति थी।

Post a Comment

0 Comments

close