इनरव्हील क्वीन्स के द्वितीय जीबीएम मे हुये रंगारंग कार्यक्रम
अकोला-रचनात्मक सेवाकार्य मे सक्रिय इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला क्वीन्स के द्वितीय जनरल कार्यकारणी सभा मे अनेक रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुये.
क्लब अध्यक्ष एड.तेजल मेहता की अगुवाई मे आयोजित इस जीबीएम कार्यक्रम मे सचिव एकता अग्रवाल,कोषाध्यक्ष कीर्ती तातीया,आयएसओ आंशिका कटारिया,सीसी फातिमा हिराणी एवं सभी महिला पदाधिकारीयो ने अपनी अपनी रिपोर्ट पढी.इस कार्यक्रम का प्रारंभ कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव से हुवा.इस समय बालकृष्ण की दहीहंडी फोडने की झाकी साकार की.इसमे बाळकृष्ण की झाकी अंशुमन कटारिया ने निभाई.इस समय शिल्पा राठी ने कृष्ण गीत पर नृत्य किया.तो दुसरी तरफ भाविनी शाह ने फ्रेंडशिप दिन का गीत गाकर सभी को बधाई दी.रक्षाबंधन थीम पर वंदना अग्रवाल एवं अंशुमन कटारिया ने झाकी साकार की.स्वतंत्रता दिन थीम पर नम्रता अग्रवाल ने हौजी खेल का नियोजन किया.दीपिका शाह,काजल जसुजा ने तीज खजाना ढुंडो खेल को साकार किया.संचालन आंशिका कटारिया ने एवं आभार उपाध्यक्ष दीपाली जसमतीया ने माने.इस सभा मे एड शुभांगी ठाकरे,नेहा गग्लानी,डॉ सिमरन सचदेव,मीरा अग्रवाल,मुनिरा कापसी,प्रिया भागवानी,पायल लखवाणी,स्नेहा साहू समेत बहुसंख्य सखीया उपस्थित थी.
0 Comments