Big corruption happened in the famous road of Akot fail: अकोट फैल के बहुचर्चित सडक में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार
ठेकेदार व संबंधित पर कठोर कार्रवाई हेतु समाज सेवक नौशाद खान ने सौंपा ज्ञापन
अकोला- शहर के अकोट फाइल परिसर में स्थित बहुचर्चित भीम चौक से मुस्लिम कब्रिस्तान व स्मशानभूमी तक सड़क निर्माण किए जाने हेतु विभिन्न समाज माध्यमों में खबरें प्रकाशित की गई थी तथा नागरिकों की समस्या से शासन प्रशासन को रूबरू भी कराया गया था उसी तरह समाज सेवको, राजनीतिक नेता द्वारा एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद यह सड़क का निर्माण हुआ किंतु सड़क निर्माण का कार्य पूरा भी नहीं हुआ की वह सड़क में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुलने लग गई। जगह जगह सड़क पर खड्डे वापस निर्माण हो गए हैं निर्माण किया गया सड़क एक बरसात भी सही रूप से जेल नहीं पाया। जगह जगह खड्डे निर्माण होने से इस संबंध में समाज सेवक नौशाद खान समद खान पठान द्वारा माहितीचा अधिकार के तहत जब जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई तो उन्हें माहिती नहीं दी गई।
इसके बाद उन्होंने सड़क में हुए भ्रष्टाचार को लेकर मनापा आयुक्त कविता दिवेदी को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से रूबरू कराया व इस वक्त उन्होंने यह भी मांग रखी कि ठेकेदारों तथा संबंधित पर सख्त कार्रवाई करके अकोट फैल के नागरिकों के बहुप्रतीक्षित रोड बना कर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है। इस प्रकार हल्के दर्जी की सड़क बनाकर नागरिकों को गुमराह करने का कार्य मनापा व संबंधित ठेकेदार द्वारा किया जाने का आरोप भी इस वक्त नागरिकों ने लगाया है ऐसा क्या पल में कहा गया है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सड़क में सही मात्रा में ना मुरूम डाला गया है ना योग्य साहित्य को प्रयोग किया गया है जिसके कारण यह सड़क एक बारिश में ही अपना रूप दिखा दे रही है। सड़क संबंधीत भ्रष्टाचार ठेकेदारों पर ठोस कार्रवाई करने की मांग इस वक्त की गई।
0 Comments