नेत्रदान जनजागरण पखवाडा निमित्त महानगर मे निकली रैली
अकोला -महानगर में 37 वे नेत्रदान पखवाड़ा निमित्त वैद्यकीय छात्रो एवं ओप्थोलमीक डॉक्टर्स की भव्य रॅली निकाली गयी.दि 25 अगस्त से प्रारंभ यह पखवाडा दि 8 सप्टेंबर तक विविध उपक्रमो के साथ मनाया जा रहा हैं.स्थानीय अकोला ओप्थोलमीक असो.शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एवं सर्वोपचार असप्ताल के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित इस नेत्रदान जनजागरण रॅली का प्रारंभ स्थानीय शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के प्रांगण से हुवा. वैद्यकीय महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. सुजाता गजभिये के हाथो इस जनजागरण रॅली को झंडी बताई गई.इस अवसर पर जिला सिव्हिल सर्जन तुषारतरंग वारे, आयएमए के अध्यक्ष डॉ.अनुप कोठारी, शा.वै. महाविद्यालय के नेत्र विभाग प्रमुख डॉ.बी गुरुदासानी, जीएमसी के नेत्र प्रत्यारोपण प्रमुख डॉ.ऋतुजा हुसेन, सर्वोपचार अस्पताल के आरएमओ डॉ.चिमणकर, अकोला ओप्थोलमीक असो के अध्यक्ष डॉ.संतोष दळणकर,असो के सचिव डॉ.अनुपम बागडी,असो.के कोषाध्यक्ष डॉ शुभम मालपाणी आदी मान्यवर उपस्थित थे.यह रैली जीएमसी से होते हुए अशोक वाटिका,नेहरू पार्क चौक,सिव्हिल लाईन मार्ग से होते हुए आयएमए सभागृह मे पहुच कर वहा इस रॅली का समापन किया गया.इस रॅली में सम्मिलित वैद्यकीय छात्रो एवं डक्टर्स ने हाथो मे नेत्रदान जनजागरण के घोषवाक्य का पोस्टर लेकर जन जागरण किया.
इस समय "दान करो आखो के मोती, अमर रहेगी जीवन ज्योती" समेत अनेक नेत्रजन जागरण के सुविचारो की घोषणाये दी गयी.इस अवसर पर आयोजित जनजागरण सभा मे अधिष्ठाता डॉ. गजभिये,सीएस तुषारतरंग वारे ने उपस्थितो को संबोधित कर नागरिको ने इस नेत्रदान जागरण अभियान में सम्मिलित होकर नेत्रदान के लिए अन्य व्यक्तीयो को प्रोत्साहित करने का आवाहन किया.इस समय अनेक डॉक्टरो ने नेत्रदान पर अपना मनोगत व्यक्त किया.जीएमसी के नेत्र विभाग की पेढी ने अब तक तीस मरिजो का नेत्र प्रत्यारोपण कर पचास नेत्र गोलक संकलित करने की जानकारी इस अवसर पर दी गयी.नागरिक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के नेत्र विभाग से संपर्क कर नेत्रदान हेतू संकल्प पत्र भर सकते हैं,ऐसी जानकारी इस अवसर पर दी गयी.संचालन नेत्रदान समुपदेशक नंदन चौरपगार ने तथा आभार आयएमए के सचिव डॉ.भूपेश पराडकर ने माने.इस समय नेत्र तज्ञ डॉ श्रीराम लाहोळे,डॉ प्रशांत लड्डा,डॉ.सनी वाधवाणी,डॉ. हिथा भागवत समेत अकोला ओप्थोलमीक असो.के सदस्य,वैद्यकीय छात्र, जीएमसी, सर्वोपचार असप्ताल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
0 Comments