Header Ads Widget

इनरव्हील क्लब अकोला के विविध उपक्रम सम्पन्न

इनरव्हील क्लब अकोला के विविध उपक्रम सम्पन्न
अकोला--महिलाओ के रचनतात्मक सेवा कार्य मे सक्रिय इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला की ओरसे इन दिनो मे विविध उपक्रम चलाये गये.इन उपक्रमो को भारी प्रतिसाद मिला.क्लब अध्यक्ष नसीम वाघ की अध्यक्षता मे संपन्न इन लोकोपयोगी उपक्रमो का प्रारंभ क्लब की नीता गांधी ने साकार किये स्थानीय रामनगर परिसर के उद्यान मे पानी टाकी वितरण से हुवा.

उद्यान मे पानी की व्यवस्था सभी काम के लिये हो इस हेतू यह टाकी भेट दी गयी.दुसरी तरफ कष्टकरी, कामकरी घरकाम करनेवाली महिलाओ की बारीश से रक्षा हो इस हेतू क्लब अध्यक्ष नसीम वाघ की ओरसे छत्रीयो का वितरण किया गया.इस दौरान स्वतंत्रता के  अमृत महोत्सव निमित्त डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष रमा गर्ग व जया सरदेसाई ने साकार  देशभकतो की गणवेष स्पर्धा साकार की.इसमे तीन पुरस्कार रखे गये थे.जया सरदेसाई की ओरसे विजेता तीन स्पर्धको को पुरस्कार प्रदान किया गया.परीक्षण रमा गर्ग ने कर पाच सांत्वन पुरस्कार दिये.

इसमे विद्या मंदिर कन्या शाला ने सहभाग लिया.क्लब के अन्य उपक्रम मे गणेशोत्सव मे पर्यावरण पूरक शाडू मिट्टी के गणपती निर्माण कार्यशाळा ली गयी.यह उपक्रम आयएसओ संगीता गांगुर्डे,पिडीसी विना वाघेला,पीपी समिना नजमी ने साकार किया.इसमे प्रा ज्ञानसगार भोकरे ने यह कार्यशाळा संचालित की.दौरान गणेशोत्सव पर्वपर मोदक पाक कार्यशाला बडे उत्साह से सम्पन्न हुयी.इस ऑनलाइन कार्यशाला मे मेघा सातवणे ने सात प्रकार के मोदक बनाने की कला सिखलायी.इसमे रोझ कोकोनट मोदक,पिना कोलोडा मोदक,मोचा चॉकलेट,रेड वेलवेट,रसमलाई मोदक,सुगरफ्री मोदक,उखाडी मोदक,काजू पान मोदक आदी प्रकार थे.क्लब की ओरसे आपातापा के स्कुल मे स्वास्थ जाच शिबीर लिया गया.इसमे डॉ आशा निकते ने पॉवर पॉईंट द्वारा विध्यार्थीयो को रक्तालपता कैसे निर्माण होती हैं,रोगो का निर्माण आदी की जानकारी दी.

इस समय सौ छात्रो को नेल कटर वितरीत किये गये.आपातापा के स्कुल मे विद्यार्थीयो के लिये वाचनालय प्रारंभ किया गया.इस वाचनालय को नसीम वाघ,टीना ओबेरॉय,गौरी पडगीलवार,वैशाली धारिवाल ने किताबे एवं वाचन साहित्य दिये.क्लब की ओरसेअकोट स्वास्थ केंद्रपर स्वास्थ मार्गदर्शन शिबीर लिया गया.इसमे डॉ आशा निकते ने पॉवर पॉईंट द्वारा रोगो की जानकारी दी.इस समय उपस्थितो को फराल वितरित किया गया.इस समय नसीम वाघ,टीना ओबेरॉय उपस्थित थी. अन्य उपक्रम मे क्लब की ओरसे कौलखेड के श्रीराम विद्यालय के चार जरूरतमंद विद्यार्थीयो को चार सायकल वितरित की गयी.यह प्रकल्प नसीम वाघ,डॉ आशा निकते,टिना ओबेरॉय, वैशाली धारिवाल,शोभा अग्रवाल,रितू भरतीया, शहनाज तारापोरवाला,तसनीम वाघ आदीं ने साकार किया.इन उपक्रमो मे बहुसंख्य सदस्याये उपस्थित थी.

Post a Comment

0 Comments

close