Header Ads Widget

अमरावती मे गांजे की तस्करी करनेवाले ४ गिरफ्तार, 74 लाख का मुद्देमाल जप्त

अमरावती मे गांजे की तस्करी करनेवाले ४ गिरफ्तार, 74 लाख का मुद्देमाल जप्त
अमरावती- स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा ने एक धडाकेबाज कार्रवाई करते हुए करीब ५२ लाख का गांजा जप्त किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार आंध्रप्रदेश से यवतमाल होते हुए अमरावती मे ट्रेक के माध्यम से गांजे की यातायात करने की जानकारी पुलिस को मिली। तात्काल पुलिस द्वारा नाकाबंदी करते हुए आयशर कंपनी के ट्रक को रोका गया। जिसमे प्लास्टिक कॅरट के अंदर ५५ खाकी रंग के सेलो टेप से लपटे हुए निले रंग की थेलीयों मे व और ३२ पोतो मे से कुल ४३५ किलो वजन का गांजा पुलिस ने जप्त किया।

 यह गांजा ५२ लाख का होने का सामने आया है। इसप्रकरण मे आयशर ट्रक के साथ २ चारपहिया वाहनों को भी जप्त किया गया। जिसके चलते कुल ७४ लाख का मुद्देमाल जप्त किया गया है।इस प्रकरण मे पुलिस ने रूषभ मोहकार, विक्की, शेख इलियास, शेख तौफिक,शेख लतीफ इनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इसबिच यह गांजा कहा से लाया गया व कहां जानेवाला था इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

close