घरेलू गैस वाहन में भरते हुए पुराना शहर पुलिस ने 2 को दबोचा
अकोला- पुराना शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने पोला चौक, नवाबपुरा परिसर मे घरेलू गैस वाहन में भरते हुए लोगो को दबोचा गया। आपको बता दें कि, 2 सितंबर को पुराना शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार सेवानंद वानखडे समेत उनका स्टाफ गणेश उत्सव को लेकर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे तथा कानून व्यवस्था कायम रहने हेतु गश्त लगा रहा था। इस दौरान पोला चौक नवाबपुरा में लतीफ किराना के बाजू में दो व्यक्ति सैयद मोहसिन सैयद मकसूद (38) निवासी पोला चौक नवाबपुरा व सैयद अहमद सैयद यूसुफ (35) निवासी पोला चौक नवाबपुरा इन दोनों द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत घरेलू उपयोग के लिए आने वाले घरेलू गैस सिलेंडर बगैर लाइसेंस के अवैध रूप से हवा भरने की मशीन के माध्यम से ऑटो में गैस भरते हुए दिखाई दिए।
इस दौरान उन पर कार्रवाई करते हुए उनके पास से हवा भरने का पंप 1000 हजार, 1 एचपी कंपनी का लाल रंग का सिलेंडर 3000, बजाज कंपनी का रियर ऑटो क्रमांक एमएच 30 बीसी 2917 जिसकी कीमत 60, हजार, ऐसा कुल ₹64 हजार का मुद्दे माल जप्त कर के आरोपी के खिलाफ कलम 3 एवं 7 अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम अनुसार अपराध दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत एवं उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष दुधगांवकर के मार्गदर्शन में पुराना शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार सेवानंद वानखड़े, पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप घटे, सहायक पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप वानखडे, अविकांत सुरवाड़े, शाम पोदाधे, पो हे काँ रशीद शेख, आरपीसी एवं होमगार्ड हरीश सैवाल ने की।
0 Comments