Header Ads Widget

उषाताई नेमाडे बनी मनसे की सुकोडा शाखा अध्यक्षा

उषाताई नेमाडे बनी मनसे की सुकोडा शाखा अध्यक्षा
अकोला-सामजिक एवं महिला सेवा कार्य मे सक्रिय  सौ उषाताई नेमाडे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की सुकोडा गाव शाखा अध्यक्ष पदपर नुकतीच नियुक्ती हुयी.मनसे महिला जिलाध्यक्ष सौ प्रशंसाताई मनोज अंबेरे के जुने शहर स्थित मनसे जिला महिला जनसंपर्क कार्यालय मे सम्पन्न हुये सभा मे सौ अंबेरे ने सौ उषा नेमाडे की उक्त नियुक्ती कर उन्हे नियुक्ती पत्र प्रदान किया.अपने नियुक्तीपर  सौ नेमाडे ने सौ अंबेरे का आभार मानते हुये जिले मे महिलांओ का संघटन अधिक सशक्त करने का मनोदय व्यक्त किया.सौ उषा नेमाडे की  हुयी ग्राम अध्यक्ष की नियुक्ती का वंदना जंजाळ,रेखा नेमाडे,कल्पना राऊत, प्रिया नेमाडे,गीता नेमाडे,विजया राऊत,वंदना घाटोळे,दर्शना बकाल, शीतल महल्ले,अर्चना मानकर,माधुरी ठाकरे,रामेश्वर नेमाडे,चक्रधर नेमाडे,अनिल नेमाडे,दीपक घाटोळे, संजय बकाल,दिनेश नेमाडे,अक्षय राऊत,रवींद्र इंगळे,भुसारी आदीं ने स्वागत किया.

Post a Comment

0 Comments

close