Header Ads Widget

Civil Engineers celebrated Engineer's Day in Akola: महानगर मे असोसिएशन ऑफ कन्सल्टिंग सिव्हिल इंजिनीयर्स ने मनाया अभियंता दिन

Civil Engineers celebrated Engineer's Day in Akola: महानगर मे असोसिएशन ऑफ कन्सल्टिंग सिव्हिल इंजिनीयर्स ने मनाया अभियंता दिन
अकोला- स्थापत्य,निर्माण क्षेत्र के अभियंताओ के सेवाकार्य मे राष्ट्रीय स्तर पर सेवारत असो.ऑफ कन्सल्टिंग सिव्हिल इंजिनीयर्स अकोला विभाग की ओरसे स्थानीय दुर्गा चौक के स्काय लोंज सभागृह मे हाल ही मे अभियंता दिन बडे उत्साह के साथ मनाया गया.असो.ऑफ कन्सल्टिंग सिव्हिल इंजि.के अध्यक्ष पंकज कोठारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुये इस समारोह मे प्रमुख अतिथी एक वक्ता के रूप मे ऐसीसीई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नागपूर के विनय गलांडे,ऐसीसीई पश्चिम विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप शिरखेडकर उपस्थित थे.ऐसीसीई अकोला केंद्र सचिव प्रा इस्माईल नजमी,अल्ट्राटेक सिमेंट लिमी के तकनिकी तज्ञ एवं वक्ता अवधेश उपाध्याय,अल्ट्राटेक सिमेंट लिमी के टीएम प्रकाश काले,ऐसीसीई  अकोला केंद्र के पूर्व अध्यक्ष अजय लोहिया की उपस्थिती मे मान्यवरो ने सर विश्वेश्वरय्या का प्रतिमा पूजन व दीप प्रज्वलन कर समारोह का प्रारंभ किया.

इस समारोह मे अल्ट्राटेक सिमेंट लिमी के तांत्रिक तज्ञ एवं वक्ता अवधेश उपाध्याय ने सिमेंट की तकनिकी एवं अल्ट्राटेक के अँप की जानकारी दी.उसके पश्चात ऐसीसीई के पूर्व अध्यक्ष नागपूर के विनय गलांडे ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, निर्माण व्यवस्था मे काँक्रीट का महत्व,काँक्रीट गुणवत्ता एवं ग्रेडिंग,बांधकाम साहित्य पर आधारित पॉवर पॉइंटद्वारा तकनिकी व्याख्यान प्रस्तुत किया.इस समय नागपूर के अभियंता प्रशांत कडाळे ने निर्माण व्यवस्था मे लगनेवाली तकनिक की जानकारी दी.इस समय उपस्थित अभियंताओ ने तज्ञो से शंकांओ का निरसन किया.कार्यक्रम मे उल्लेखनीय कार्य कर रहे अभियंता संजय भगत एवं अकोट के प्रमोद लहाने का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया.सत्कारमूर्ती परिचय पंकज कोठारी एवं  रवी पवार ने दिया.प्रास्तविक ऐसीसीई अकोला के अध्यक्ष पंकज कोठारी ने कर इस उपक्रम की जानकारी देते हुये अभियंता दिन की शुभेच्छा दी.

अतिथी परिचय ऐसीसीई अकोला के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर मुखेडकर ने किया.संचालन निखिल टावरी ने तथा आभार ऐसीसीई अकोला के सचिव प्रा इस्माईल नजमी ने माने. अल्ट्राटेक सिमेंट के सहयोग से सम्पन्न इस समारोह मे अनुराग अग्रवाल,श्याम साधवानी,श्याम ठाकूर,शेखर मुखेडकर,नरेश अग्रवाल, गिरीश गुप्ता,राजेश लोहिया, रिझवान कुरेशी,इंद्रनील देशमुख, प्रदीप अग्रवाल,नरेंद्र पाटील, कपिल ठक्कर, अजय तायडे,नितीन केशोवार, प्रशांत भटकर, शिवाजी भोरे,प्रवीण शिंदे,दिलीप शिरभाते, प्रतीक उमाळे,विनोद अग्रवाल,नरेश चौधरी, मकरंद पांडे,अनिस शहा,उमेश चौकीकार समेत अकोला,वाशीम,बुलडाणा के अभियंता, निर्माण, स्थापत्य क्षेत्र के बहुसंख्य अभियंता एवं मान्यवर उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close