Header Ads Widget

ACB caught taking bribe to the Additional Executive Engineer of Akola Mahavitaran: अकोला महावितरण के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता को रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

ACB caught taking bribe to the Additional Executive Engineer of Akola Mahavitaran
अकोला महावितरण के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता को रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

कार्रवाई से लगता है महावितरण मे भ्रष्टाचार का बाजार है गरम
अकोला- अकोला शहर में एसीबी द्वारा लगातार जारी  कार्रवाईयो  से पता चलता है की बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ऐसी ही एक भ्रष्टाचार की कार्रवाई को आज एसीबी द्वारा  महाविरण  के शहर उपविभाग क्रमांक ३ दुर्गा चौक मे अंजाम  दिया गया। नागरीकों द्वारा लगातार शिकायते मिलते रहती है, किंतू इस ओर ध्यान देने को कोई तैयार नही है। आखीर आज अकोला महाविरण पर  हुई कार्रवाई से पुरा सच सामने आ गया है। इस कार्रवाई से लगता है के, महाविरण मे भ्रष्टाचार का बाजार गरम है। इस ओर आला अधिकारीयों को ध्यान  देने की मांग उठ रही है।  आपको बतादे की, अकोला महावितरण मंडल के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता नितिन कुमार पवार को ४ हजार की रिश्वत लते रंगे हाथों  एसीबी ने जाल बिछाकर दबोचा। आरोपी पवार यह अकोला शहर के उपविभाग क्रमांक ३ में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता के रूप में कार्यरत थे। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी में दी गई शिकायत के बाद की गई। इस कार्रवाई के बाद अकोला महावितरण कार्यालयों  में हलचल सी मच गई है। 
आपको बतादे की, इसप्रकरण मे शिकायत कर्ता द्वारा १५ सितंबर २०२२ को भ्रष्टाचार निरोधक  विभाग मे शिकायत दर्ज की गई थी। जिसमे कहा गया था की, वह सोलर पॅनल बैठाकर देने के कार्य कर रहे है सोलर  पॅनल बैठाकर देने के बाद संबंधीत ग्राहक एवं महाविरण वंâपनी मे नेट मिटरिंग के  चार अ‍ॅग्रीमेंट  फाईल पर सही करने के कार्यकारी अभियंता  नितीनकुमार पवार ने एक अ‍ॅग्रीमेंट फाईल पर सही करने के लिए २ हजार रूपए के अनुसार ४ फाईल के ८ हजार रूपयों की मांग  की है। 

इस शिकायत के आधार पर  १५ सितंबर  एवं २३ सितंबर  को जांच कार्रवाई का नियोजन किया गया व  कार्यकारी अभियंता द्वारा आखीर गठजोड करके हर फाईल पर १००० अनुसार ४ हजार रूपयों की रिश्वत लेने हेतू तैयार हुआ। जिसके बाद २७ सितंबर को जाल बिछाकर दोपहर १ बजकर १० मिनट पर कार्रवाई को अंजाम दिया तब शिकायत कर्ता रिश्वत की ४००० हजार की राशा r म.रा. वि.वि. वंâ. मर्या शहर उपविभाग व्रंâ. ३ दुर्गा चोक अकोला मे आरोपी पवार को कक्ष मे दबोचा गया।  आरोपी अभियंता पर अपराध दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

close