Akola Ramdas Peth police: रामदास पेठ पुलिस ने घर से जप्त किए धारदार हथियार,१ गिरफ्तार
अकोला- अवैध रूप से तलवारी रखने के प्रकरण मे मंगलवार की दोपहर रामदास पेठ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई मे १ आरोपी के साथ चार धारदार तलवारो को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन मे अपराध दर्ज किया गया है। आपको बतादे की, रामदास पेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले परिसरो मे पेट्रोलिंग के दौरान रामदास पेठ पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक पूजा येडेकर इन्हें तारफैल परिसर निवासी ५० वर्षीय मो नासीर मो यासीम इनके घर से धारदार हथियार होने की खबर मिली। पुलिस उपनिरीक्षक पूजा येडेकर ने तात्काल रामदास पेठ पुलिस स्टेशन के निरीक्षक किशोर शेलके इन्हें जानकारी दी। रामदास पेठ पुलिस ने तात्काल मो नासीर मो यासीम इसके तार फाईल परिसर मे स्थित निवास की तलाशी लेने के बाद दिवार के कोपरे मे रखी चार तलवार दिखाई दी। उसे जब तलवारो के सबंध मे पुछा गया तो अवैध रूप से ४ तलवारोे को रखने का बयान आरोपी द्वारा दिया गया। आरोपी के खिलाफ रामदास पेठ पुलिस स्टेशन मे अपराध दर्ज किया गया है।
0 Comments