पत्रकार सईद खान एसपी के हाथों सम्मानित
अकोला कची मेमन जमात का उपक्रम
अकोला- कोरोना का आरंभ का काल बड़ा ही दर्दनाक था। इस समय अपनी जान की परवाह न करते हुए शासन प्रशासन द्वारा दी जाने वाली गाइडलाइनो को नागरिकों तक पहुंचाने में अहम रोल निभाने वाले पत्रकार सईद खान का सत्कार अकोला के एस पी जी श्रीधर के हाथों कची मेमन जमात द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया। आपको बता दें कि, नागरिकों को प्रशासन ने घरों में रहने की अपील कर रही थी तो संक्रमण को रोकने के लिए वर्क फ्रॉम होम जैसी प्रक्रिया को अपनाया जा रहा था। लेकिन पत्रकार इन्हें तो ग्राउंड पर उतर के ही अपने कर्तव्य को निभाना पड़ता है और कोरोना काल मे संक्रमण पर रोकथाम लगाने में पत्रकारों की भी अहम भूमिका रही है। उन्होंने अपनी जान की परवाह भी नहीं की व लगातार प्रशासन का सहयोग करते हुए शहर की हर खबर से नागरिकों को रूबरू कराया है।
सईद खान द्वारा ग्राउंड जीरो पर उतर के सबसे ज्यादा हॉस्पॉट बने मोहम्मद अली चौक समेत पूरे शहर के परिसर में नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली गाइड लाइनों से रूबरू कराने मे अपना अहम योगदान निभाया है। इसी के चलते मंगलवार की शाम पत्रकार सईद खान का सत्कार एसपी के हाथों हुआ। इस वक्त मुफ्ती ए बरार मौलाना अब्दुल रशीद साहब, अकोला जिला के पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, अकोला शहर पुलिस उपविभागीय अधिकारी सुभाष दूधगांवकर वरिष्ठ पत्रकार शौकत अली मीर साहब जुलूस कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुद्दाम कच्छी मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद जकारिया आदि की प्रमुखता से उपस्थिति थी। इस वक्त एसपी जी श्रीधर के हाथों सईद खान को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उसी तरह कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत तथा हाजी अनिक साहब का भी सत्कार मान्यवरो के हाथों किया गया। इस वक्त बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के प्रमुख उपस्थित थे।
0 Comments