Water samples taken at Akola station: अकोला स्टेशन पर लिऐ पानी के सेंपल
अकोला- दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ मंडल की ओर से 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को स्वच्छ नीर दिवस मनाया गया जिसके तहत रेलवे मेडिकल विभाग की टीम ने पानी की गुणवत्ता की जांच की व नमूने लिए। आपको बता दें कि पानी की समय-समय पर रेलवे मेडिकल विभाग की टीम द्वारा जांच की जाती है स्टेशन व कॉलोनी पर जल बचाओ और जीवन बचाओ के बैनर भी लगाए गए हैं जिनके माध्यम से यात्रियों व रेल आवासियों को जल संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस मौके पर प्रेम सिंह मीणा मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक व उनके कर्मचारी मौजूद थे और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के द्वारा पानी का क्लोरिन टेस्ट किया गया। उन्होंने अपना टेस्ट प्लेटफार्म में लगी पेयजलो, रेलवे कैंटीन तथा अन्य रेल्वे स्थानक परिसर में रहने वाले पानी की जांच की।
0 Comments