Header Ads Widget

रामदेवबाबा की कथा मे हुवा रामदेवबाबा का जल्लोषयुक्त विवाह

रामदेवबाबा की कथा मे हुवा रामदेवबाबा का जल्लोषयुक्त विवाह
अकोला- स्थानीय गीता नगर के रामदेवबाबा शामबाबा मंदिर मे आचार्य श्यामदेव शास्त्री के रामदेवबाबा कथा के सप्तम सत्र मे आचार्य श्यामदेव शास्त्री ने रामदेवबाबा के सुंदर विवाह की सुंदर कथा प्रतिपादित की.इस कथा मे रामदेवबाबा के विवाह की सुंदर एवं अदभूत झाकी साकार की गयी.रामदेवबाबा एवं नेतलदे के विवाह मे बँडबाजा के जल्लोष से वादन किया गया.इस समय साक्षात घोडेपर सवार रामदेवबाबा रुपी झाकी की बारात निकाली गयी.इस बारात मे उपस्थित भविको ने बाराती बनकर खूब जल्लोष किया.\

पंडित वर्ग ने विवाह के मंत्र पढकर रामदेवबाबा एवं नेतल का विवाह लगाया.इस समय मेहंदी की रस्म अदा की गयी.इस समय उपस्थित भविको को हाथ पर लगाने हेतू मेहंदी वितरित की गयी.इस कथा मे आचार्य श्यामदेव शास्त्री ने सारगर्भित रामदेवबाबा की विवाह कथा विशद की.इस विवाह झाकी मे रामदेवबाबा की भूमिका कुशल गोयनका ने साकार की.एवं नेतलदे की भूमिका सौ कोमल गोयनका ने साकार की.कथा मे रामदेवबाबा के विवाह प्रसंग पर यजमान नेहा पल्सस के संतोष नथमल गोयनका,सौ पुष्पा गोयनका,तुषार गोयनका ने  पूजन किया.पं राघव द्विवेदी एवं हेमन्त दीक्षित ने मंगलाष्टक कहे.विवाह प्रबंधन रामदेवबाबा-शामबाबा सेवा समिती के सभी पदाधिकारीयो ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close