Header Ads Widget

आवारा मवेशी यातायात के लिए बने सर दर्द...!

आवारा मवेशी यातायात के लिए बने सर दर्द...!
अकोला- अकोला में इन दिनों आवारा मवेशियों ने सितम ढाया हुआ है।  जिधर देखो उधर झुंड का झुंड दिखाई देता है। इन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई होते हुए मनापा द्वारा दिखाई नहीं देती है अगर होती भी है तो केवल धातुर मातुर कार्रवाई की जाती है। इतना ही नहीं जहां से बड़े-बड़े आला अधिकारियों को गुजर होता है उस परिसर में भी सड़क के बीचो-बीच मवेशी ठान मारकर बैठ जाते हैं। क्या आला अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते? उन्हे सड़कों के बीच बैठे यह आवारा मवेशी दिखाई नहीं देते इस प्रकार के सवाल नागरिक उपस्थित कर रहे हैं। इस ओर ना मनपा आयुक्त ध्यान दे रहे हैं ना कोंडवाड़ा विभाग। इसे देखकर ऐसा लगता है कि जैसे शायद मनपा कोंडवाड़ा विभाग को बड़े हादसे का इंतजार है। विगत 2 दिनों पहले एक सांड ने  एक व्यक्ति को जोरदार उठाकर पटका था।  जिसमें वह व्यक्ति घायल हो गया था अगर ऐसी ही घटनाएं घटती रही तो एक दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
 आपको बता दे की, छोटे छोटे बच्चे भी आवारा मवेशियों से डरते डरते आगे अपने स्कूल के लिए बढ़ते हुए दिखाई देते हैं।  अपनी जान को हथेली में डालकर इन खूंखार मवेशियों के बाजू से गुजरना पड़ता है। अब तो नौबत यहां तक आ गई है कि मनपा की जिम्मेदारी भी अकोला शहर यातायात पुलिस को निभानी पड़ रही है क्योंकि वह सड़क के बीचो-बीच ठान मारकर  बैठ जाते हैं जिससे यातायात बाधित होता है इसलिए  वहां से मवेशियों को हटाना पड़ता है। किंतु वह भी सीधे मारने के लिए आते हैं तो अपनी जान हथेली पर रखकर यातायात कर्मियों को उन्हें वहां से भगाना पड़ता है ऐसा ही एक नजारा मुख्य पोस्ट ऑफिस के सामने तथा जिलाधिकारी आवास के समीप देखने को मिला। जहां पर चौराहे के बीचो बीच बैठे मवेशियों ने पूरी सड़क पर अपना कब्जा कर रखा था जिन्हें मजबूरन एक यातायात कर्मी द्वारा लकड़ी के सहारे भगाना पड़ा।

Post a Comment

0 Comments

close