शिवसेना का अकोला बस स्थानक पर आंदोलन
जल्द से जल्द औरंगाबाद को संभाजी नगर करने की मांग
अकोला- शिवसेना पार्टी प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा विगत महाविकास आघाडी सरकार में औरंगाबाद का नामकरण यह संभाजी नगर किया गया था किंतु अब तक शिंदे सरकार द्वारा संभाजी नगर नामकरण की अनुमति नहीं दी गई है। जिसके चलते हैं अकोला शिवसेना द्वारा 6 अगस्त को शिवसेना विधायक नितिन देशमुख एवं अकोला शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल दातकर के आदेश अनुसार अकोला शिवसेना पश्चिम शहर प्रमुख राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में अकोला एसटी स्थानक मे वर्धा से औरंगाबाद एवं नागपुर से औरंगाबाद जाने वाली एसडी बसो को छत्रपति संभाजी नगर के रूप में नामकरण के फलक लगाएं गए।
अकोला पश्चिम शिवसेना द्वारा कहा गया कि आगामी दिनों में औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजी नगर न दिखाई दिया तो शिवसेना स्टाइल से आंदोलन किया जाएगा इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति अकोला पश्चिम शिवसेना शहर प्रमुख राजेश मिश्रा, शिवसेना संगठक संतोष अनासने, शिव सेना संगठक तरुण बगेरे, युवा सेना पूर्व शहर प्रमुख सागर भारूका, शिवसेना उपशहर प्रमुख गजानन चव्हान, बबलू उके, रुपेश ढोरे, युवा सेना उप शहर प्रमुख देवा गावंडे, सुनील दुर्गे, मोंटू उर्फ लक्ष्मण पंजाबी, देवीदास बोदड़े, संजय अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में शिवसेना शाखा प्रमुख शाखा उपप्रमुख, विभाग प्रमुख, विभाग उप प्रमुख आदि की उपस्थिति थी।
0 Comments