Header Ads Widget

तहसील चौक के युवा पिढी गणेशोत्सव मंडल का छात्र को अन्नदान वितरण

तहसील चौक के युवा पिढी गणेशोत्सव मंडल का छात्र को अन्नदान वितरण 
अकोला- विगत पचपन वर्ष से स्थानिय तहसील चौक स्थित अनेक प्रबोधनकारी झाकीया प्रदर्शित करनेवाले युवा पिढी गणेशोत्सव मंडल की ओरसे गणेशोत्सव पर्व मे शिव परिवार झाकी साकार की है. इस मे श्री के समेत भोलेनाथ,माता पार्वती,श्री गणेश,कार्तिकेय, नंदी एवं शिवलिंग साकार कर श्री गणेश को एक किलो चांदी की माला पहनायी गयी हैं,जिसे देखने भीड उमड रही है.मंडल की ओरसे हाल ही मे आदिवासी छात्रो को अन्नदान वितरण किया गया. मंडल के पदाधिकारीयो ने स्थानिय गोरक्षण रोड परिसर के डॉ.आंबेडकर विद्यार्थी वस्तीगृह मे उपस्थित होकर वहा के छात्रो को अन्नदान वितरीत कर उनसे संवाद साधा गया.
मंडल के अध्यक्ष राजेश वर्मा,उपाध्यक्ष तेजस कुलकर्णी,सचिव राजेश अडणकर,सहसचिव निलेश सोनी,कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल,सदस्य प्रवीण अग्रवाल,रोहित गुप्ता, रितेश अग्रवाल, पियुष मलकान, सिद्धार्थ रुंगटा,डॉ पियुष गुप्ता, सागर वोरा,वैभव कोठारी,अनुज अग्रवाल आदी के संचालन में मंडल के निलेश सोनी,सिध्दार्थ रुंगटा, अंकुर अग्रवाल सज्जन ट्रेडिंग,मोहित अग्रवाल,देवेन पसारी,राजेंद्र अडणकर,मयूर अग्रवाल,सागर वोरा, नमन रुंगटा,वैभव कोठारी आदीने इस वसतिगृह मे उपस्थित होकर वहा के छात्रो को अन्नदान किया.मंडल की ओरसे अन्य रचनात्मक उपक्रम साकार किये जा रहे हैं,जिसका लाभ लेने का आवाहन युवा पिढी गणेशोत्सव मंडल ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close