अकोट फैल मे गणपती विसर्जन हेतू कुत्रीम कुंड
अकोला-गणेश विसर्जन के पार्श्वभूमीपर दरवर्षी प्रमाणे अकोट फैल परिसर के गणेश भकतो के लिये कुत्रीम कुंड की व्यवस्था भाजप युवा मोर्चा उत्तर मंडल की ओरसे वतीने की गयी हैं.पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजयभाऊ धोत्रे,विधायक रणधीर सावरकर,विधायक गोवर्धन शर्मा,भाजप महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल,महापौर अर्चनाताई मसने,उत्तर मंडल अध्यक्ष व उपमहापौर राजेंद्र गीरी, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष उमेश गुजर के नेतृत्व मे एवं भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडळ उपाध्यक्ष और जागृती फाउंडेशन के अध्यक्ष नितीन नरेश राऊत की अगुवाई मे स्थानिक अकोट फैल के हनुमान चौक,लाडीस फैल,परदेशी पुरा,मोची पुरा,संत कबीर नगर,बापु नगर,शंकर नगर,भोई पुरा,साधना चौक,आंबेडकर चौक,अण्णाभाऊ साठे नगर, पिपळफैल,टायगरवाडी,भिम चौक एवं प्रभाग क्र.2 के गणेश भकतो की सुविधा के लिये हनुमान मंदिर समीप विविध सुविधायुक्त गणपती विसर्जन हेतू कुत्रीम कुंड निर्माण किया ज रहा हैं.
गणेश भकतो ने विसर्जन के पार्श्वभूमीपर भीड न हो एवं नागरिको का गणेश विसर्जन सुविधायुक्त हो इस हेतू भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष एवं जागृती फाउंडेशन के अध्यक्ष नितीन नरेश राऊत ने गणपती विसर्जन के लिये संगीतमय वातावरण मे विधिवत पूजा अर्चना एवं गणपती निर्माल्य सुविधायुक्त कुत्रीम कुंड निर्माण किया हैं. गणेश भकतो ने हनुमान मंदिर,हनुमान चौक परिसर मे दिनांक ९ सप्टेंबर को सु ९ से संध्या ४ तक विविध सुविधायुक्त इस कुत्रीम गणेश कुंड का लाभ लेने का आवाहन नितीन नरेश राऊत व समस्त मित्र परिवार ने किया.
0 Comments