इनरव्हील नॉर्थ का मनुताई शाला मे शिक्षक दिन
अकोला-सामाजिक सेवा कार्य मे सक्रिय इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला नॉर्थ की ओरसे स्थानीय तिलक रोड स्थीत मनुताई कन्या शाला मे शिक्षक दिन मनाया गया.क्लब अध्यक्षा दीप्ती सिकरिया की अगुवाई मे महिला पदाधिकारीयो ने शाला मे उपस्थित होकर सेवारत शिक्षिकाओ सम्मान किया.इस समय शाला एवं क्लब के शिक्षकों को सम्मान पत्र प्रदान किया गया.इस दिन क्लब की ओरसे विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता रखी गई. इसमें आठवीं से दसवीं कक्षा के छात्रो के लिये लिए "माझ्या जीवनातील शिक्षकाचे स्थान'इस विषयपर निबंध स्पर्धा रखी गयी,जिसमे बहुसंख्य विद्यार्थीयो ने सहभाग लिया.
इस स्पर्धा मे प्रथम क्रमांक कु. पायल देशमुख ने प्राप्त किया.द्वितीय क्रमांक कु शीतल देशमुख ने एवं तृतीय क्रमांक कु गौरी भटकर ने प्राप्त किया.इस स्पर्धा मे कक्षा पांचवी से सातवीं कक्षा को 'माझा आवडता शिक्षक' यह विषय दिया गया था.ईसमें प्रथम क्रमांक कु. पूर्वा गवई , द्वितीय कु प्राची घाटोल,तृतीय क्रमांक कु जानवी दांदळे को दिया गया.इस उपक्रम मे क्लब की काजल अग्रवाल,पदमा गोयनका,सीमा मोरे,विदिशा,रिंकू अग्रवाल एवं अन्य क्लब सदस्य तथा शाला की शिक्षिकाये उपस्थित थी.
0 Comments