अरे बापरे...! १ दुपहिया और उसमे सवार ७
अकोला- अकोला मे मंगलवार की शाम यातायात पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनकी टिम गणेश उत्सव के बंदोबस्त मे लगी हुई थी तब एक दुपहिया वाहन मे एक व्यक्ती द्वारा ६ बच्चो को बैठाने का मामला सामने आया। जो सभी ओर चर्चा विषय बन गया । आपको बतादे की अकोला समेत पूरे महाराष्ट्र मे गणेश उत्सव बडे उत्साह के साथ मनाया जाता है। जिसके चलते नागरीक शाम के समय गणेश जी के दर्शन के लिए निकलते है। विंâतू गणेशजी का दर्शन करते समय इसप्रकार एक ही वाहन मे इतने बच्चो को बैठाकर ले जाना खतरे से खाली नही है।
एक व्यक्ती गणेशजी के दर्शन के लिए अपने दुपहिया वाहन मे ६ छोटे बच्चो को सवार करके ले निकला विंâतू इस और यातायात पुलिस की नजर मे वह आ गया उसे रोखकर यातायात पुलिस निरीक्षक द्वारा मार्गदर्शन करते हुए इसप्रकार यातायात नियमो को तोडना व छोटे बच्चे इतनी बडी संख्या मे एक ही वाहन मे ना बैठाना चाहिए ऐसी अपील की गई।
0 Comments