Header Ads Widget

वाल्मिकी समाज को अनुसूचित जाती प्रवर्ग से स्वतंत्र आरक्षण मिले

वाल्मिकी समाज को अनुसूचित जाती प्रवर्ग से स्वतंत्र आरक्षण मिले 
अकोला -अनुसूचित जाती प्रवर्ग के १३ प्रतिशत आरक्षण से स्वतंत्र ३ प्रतिशत आरक्षण देने की मांग महाराष्ट्र राज्य वाल्मिकी मेहतर समाज बावनी पंचायत महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष किशोर पिवाल ने राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी से की.विधायक रवी राणा के विशेष सहयोग से राज्य के वाल्मिकी समाज के बावनी पंचायत के अध्यक्ष रमेश घोगलिया,कार्याध्यक्ष किशोर पिवाल की अगुवाई मे विविध मांग का निवेदन कोशियारी से प्रत्यक्ष भेट कर राजभवन मे दिया गया.
आझादी के बाद भी वाल्मिकी,मेहतर समाज का किसी भी प्रकार का आर्थिक सामाजिक विकास नही हुवा.भंगी मुक्ती की घोषणा हुयी किंतु वाल्मिकी मेहतर समाज का पुनर्वसन नही हो सका.किसी भी प्रकार का आरक्षण का लाभ समाज को नही मिला. वाल्मिकी मेहतर समाज की युवा पिढी की प्रगती हो,वे  समाज के मुख्य प्रवाह मे आये इसलिये अनुसूचित जाती प्रवर्ग के आरक्षण प्रणाली मे बदल कर इस समाज को अनुसूचित जाती, एससी प्रवर्ग का विशेष कोटा केवल मेहतर वाल्मिकी समाज हेतू तीन प्रतिशत सुनिश्चित कर इस कोटे मे केवल इसी समाज के वर्ग को आरक्षण की मांग निवेदन मे की गयी. विधान परिषद मे समाज के  व्यक्ती को राज्यपाल नियुक्त विधायक नियुक्त करे, स्वच्छता कर्मचारियो को स्थायी घर मिले आदी मांग  राज्यपाल को निवेदन मे की गयी.इस समय शिष्टमंडल ने राज्यपाल एवं विधायक  रवी राणा का सत्कार किया.इस समय म. रा.वाल्मिकी,मेहतर समाज बावनी पंचायत के रमेश तुंदलायत बुलढाणा,श्रावण जावडे येवला,गणेश खोडे पुलगाव, शंकर चावरे अमरावती, प्रकाश घोगलिया अकोला, अमर डिकाव अकोला, आनंद जावडेकर धुलिया, आनंद गोंदियाल अमरावती, अनिल झुंज अकोला,रामचरण ढढोरे शेगाव,विक्रम सौदे शेगाव,लखन गोहर अकोला,यश पिवाल  अमरावती आदीं उपस्थित थे.।

Post a Comment

0 Comments

close