LCB Akola discovered 36 mobiles:एलसीबी अकोला ने खोज निकाले 36 मोबाइल
अकोला- अकोला के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज मोबाइल संबंधी शिकायतों को ध्यान में रखकर स्थानीय अपराध शाखा द्वारा एक सराहनीय कार्य करते हुए 27 दिनों में 36 मोबाइल खोज निकाले। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्रीधर के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा अकोला ने अंजाम दी। आपको बता दें कि अकोला जिला अंतर्गत पुलिस स्टेशनो में दर्ज गुमशुदा मोबाइल की तलाश के लिए पुलिसकर्मी शेख अयाज, उमेश सुगंधी, निलेश खंडारे, रवि खंडारे इनका एक विशेष पथक गठित किया गया। यह पथक द्वारा अलग-अलग पुलिस स्टेशनो में दर्ज गुमशुदा मोबाइलों की तलाश लेने हेतु इन्हें आदेश दिया गया। जिसके चलते दिनांक 1 सितंबर 2022 से 27 सितंबर 2022 तक अकोला जिला अंतर्गत पुलिस स्टेशनों में दज रहने वाले ₹6 लाख 12 हजार 899 राशि के कुल 36 मोबाइलों की तलाश करके सभी मोबाइल संबंधित पुलिस स्टेशनों को सुपुर्द किया गया तथा आगे जांच वह संबंधित के मोबाइल लौटाने की कार्रवाई संबंधी पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध अनुसार की जाएंगी।
इस प्रकार अकोला जिला अंतर्गत पुलिस स्टेशन में दर्ज अन्य शिकायतों की भी तलाश शुरू है। ऐसा स्थानीय अपराध शाखा द्वारा कहा गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर , अपर पोलीस अधिक्षक श्रीमती मोनिका राउत के मार्गदर्शन मे पोलीस निरीक्षक संतोष महल्ले, स्थानीय अपराध शाखा अकोला, नापोकॉ. शेख अयाज, उमेश सुगंधी, निलेश खंडारे, रवी खंडारे, सायबर पोलीस स्टेशन के पोकॉ. कुंदन खराबे ने अंजाम दी है।
0 Comments