हजरत दीवान शाह दाता मदरसे मे सालाना जलसा संपन्न
बच्चों को कोर्स पूरा करने पर दिए गए प्रमाण पत्र
अकोला- स्थानीय पुराना शहर स्थित मदरसा हजरत दीवान शाह दाता रहमतुल्ला अलेह नवाबपुरा में छोटे बच्चों को दीनी तालीम दी जाती है तथा जो अपना कोर्स पूरा करते हैं उन्हें मदरसे द्वारा सनद (प्रमाणपत्र) देकर सम्मानित किया जाता है ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन मदरसा द्वारा किया गया था जिसमें छात्रों को सनद (सर्टिफिकेट) का वितरण किया गया। इस वक्त मदरसे के छात्रों द्वारा बयान, हम्द, नाते पाक व विभिन्न कार्यक्रमों को पेश किया गया। इसमे बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उलमा ईकराम ने अपनी उपस्थिति दर्शाकर बच्चों को मार्गदर्शन किया व दुआओं से नवाजा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मदरसा हजरत दीवान शाह दातार के ट्रस्टीयों तथा स्थानीय नागरिकों ने अथक प्रयास किया।
0 Comments