Header Ads Widget

Akola News: Woman fell from moving train ... RPF saved her life: चलती ट्रेन से गिरी महिला... आरपीएफ कर्मचारी ने बचाई जान, वीडियो

Akola News: Woman fell from moving train ... RPF saved her life: चलती ट्रेन से गिरी महिला... आरपीएफ कर्मचारी ने बचाई जान, वीडियो
अकोला-अकोला रेलवे स्थानक पर काचीगुड़ा एक्सप्रेस चलने के लिए तैयार थी और कुछ समय में वह चल पड़ी। इस बीच एक महिला रेल से नीचे उतरने का प्रयास कर रही थी तो अचानक वह चलती ट्रेन से गिर गई। जैसे ही महिला ट्रेन से गिरी तो उस पर नजर आरपीएफ आरक्षक बीआर धुर्वे की पड़ी उन्होंने दौड़ कर महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचाया जो वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है। आपको बता दें कि काचीगुड़ा से अकोला होते हुए नरखेड जाने वाली 17641 काचीगुड़ा एक्सप्रेस रवाना होने की समय एक महिला दरवाजे के गेट पर आ पहुंची और उतरने का प्रयास करने लगी उस समय महिला का पैर फिसल गया वह और रेल के नीचे आने ही वाली थी के उसे एक आरपीएफ कर्मचारी बि आर धुर्वे नामक ने बचा लिया। इस प्रकार एक महिला की जान बचाने पर आरपीएफ कर्मचारी धुर्वे की आला अधिकारियों से लेकर सभी यात्री सराहना कर रहे हैं।







Post a Comment

0 Comments

close