अमृत संस्था का कामकाज तुरंत शूरु करने की
सेव्ह मेरिट की मांग
अकोला-ओपन क्लास के आर्थिक कमजोर घटको का सर्वंकष विकास हो इस हेतू शासन ने गठीत किये अमृत संस्था का कामकाज तुरंत शूरु कऱने की मांग सेव्ह नेशन सेव्ह मेरिट ने की.महाराष्ट्र शासन ने खुले वर्ग हेतू जून 2021 मे अमृत संस्था गठित की थी.यह संस्था खुले वर्ग के आर्थिक कमजोर गुट का अभ्यास कर उनके विकास हेतू विविध प्रशिक्षण,उद्योग, व्यवसाय योजना शूरु करेगी.किंतु शासन ने अबतक इस अमृत संस्था का कामकाज प्रारंभ नही किया,जिससे ऐसे वर्ग मे चिंता उत्पन्न होकर छात्रो मे असंतोष निर्माण हुवा हैं.इसलिये इस संस्था को तुरंत कार्यान्वित कर बार्टी,सारथी,महाज्योति जैसा लाभ ओपन क्लास के ईडब्ल्यूएस वर्ग को देने की मांग
निवेदन मे की गयीं.यह निवेदन सेव्ह मेरिट की ओरसे विधायक वसंत खंडेलवाल को दिया गया.इसके साथ ही संघटन की जो मांगे सन 2019 मे शासन ने तत्वतः मान्य की थी,उसमे ओबीसी,एससी आयोग की धर्तीपर खुले प्रवर्ग हेतू वैधानिक आयोग निर्माण करे,आरक्षित संवर्ग जैसे खुले प्रवर्ग हेतू मुख्यमंत्री स्तरपर नियमीत बैठका आयोजित करे, ईएमडी, ईएमआर मे सुधार करे आदी मांगो पर शासन ने तुरंत कारवाई करने का निवेदन मे कहा गया.इसी प्रकार का निवेदन सेव्ह मेरिट की ओरसे विधायक रणधीर सावरकर को दिया गया.इस समय संघटन की समन्वयक डॉ उत्पला मुळावकर,सदस्य डॉ गोविंद खंडेलवाल,डॉ नितीन बक्षी,देवपुजारी,कृष्णा बजाज आदी उपस्थित थे.
0 Comments