वहदत ए इस्लामी अकोला के नेत्र जांच शिबीर में 350 रोगियों की जांच,125 को दिए गए चश्मे
अगर बेस, जूना शहर परिसर में वहदत ए इस्लामी अकोला के नेत्र जांच शिबीर को मिला अच्छा प्रतिसाद
अकोला-स्थानीय जूना शहर परिसर के अगर बेस परिसर में स्थित मुगल नेशनल उर्दू हाई स्कूल में वहदत ए इस्लामी हिंद की अकोला इकाई की ओर से रविवार को इलाके के नागरिकों के लिए आंखों का जांच कॅम्प का आयोजन किया गया. इस मौक़े पर 350 से ज्यादा नेत्र रोगियों की जांच की गई, 125 से ज्यादा चश्मे दिए गए और मुफ्त में आंखों के ड्रॉप्स और दवाईयां दी गई.इसके अलावा मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुने गए मरीजों का बगैर टांको का ऑपरेशन (फेको सर्जरी) कम खर्च में किया जाएगा. इस कॅम्प में डाॅ सै.इमरान एम एस ऑपथेल्मो सर्जन, ईन्साइट आय होस्पिटल स्टाॅफ और डॉ सरोश खान ने अपनी सेवाएं दी.
इस कॅम्प से पहले आंखों के 5 कॅम्प लिए गए जिसमें 1500 से ज्यादा मरीजों की जांच,500 से ज्यादा चश्मों का वितरण, डेढ़ लाख रुपए की मुफ्त दवाईयां दी गई और 100 से ज्यादा मोतीयाबिंद ऑपरेशन फेको सर्जरी कराए गए.
शिबीर के उद्घाटन प्रसंग पर जमील आज़ाद अध्यक्ष फ्रेंड सर्कल सोसायटी, मो. फारूक सेक्रेटरी मुगल नॅशनल उर्दू गर्ल्स हाॅय स्कूल, मौलाना बद्रोदीन इमाम अगर बेस मस्जिद, अ.रऊफ पहेलवान और लाला पठान प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम में बोलते हुए मो.फारुक साहब ने वहदत ए इस्लामी अकोला के कामों की सराहना करते हुए कहा कि वहदत ए इस्लामी अकोला समाज में विभिन्न वर्गो में अच्छा काम कर रही है.
डॉ.अलीम ने आखरी भाषण मे वहदत ए इस्लामी अकोला के कार्यो मेडिकल कॅम्प, जी एम सी में खाने की तकसीम, मरीजों की माली मदद, सर्दी में कम्बल वाटप, दारुल फुरकान, दारुल युसरा (शरई पंचायत) जैसे कार्यो से औगत कराया.काशिफ जमाल साहब की दुआ पर कार्यक्रम का समापन हुआ. कॅम्प को सफल बनाने में वहदत फाउन्डेशन अकोला के पदाधिकारियों और वहदत ए इस्लामी के सदस्यों ने अथक परिश्रम किया.
0 Comments