Buldhana: Love couple committed suicide, found hanging from a tree:प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटके मिले, इलाके में फैली सनसनी
बुलढाणा-दो प्रेमि युगल ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या करने की सनसनीखेज घटना घटना 22 दिसम्बर 2023 ग्राम साखरखेर्डा में सामने आई है। प्यार में परिवार के विरोध के चलते आखिरकार प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. दिलचस्प बात यह है कि इस घटना में लड़की महज 13 साल की 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा है। दोनों पिछले 4 दिनों से लापता थे.शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लड़की का नाम साक्षी संतोष अंभोरे (13 साल, शेंदुरजन निवासी) और लड़के का नाम गोपाल साधन खिल्लारे (22) है। सूत्रों ने बताया कि दोनों शेंदुर्जन के रहने वाले हैं। साखरखेड़ा में एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। दोनों 18 दिसंबर से लापता थे. 18 दिसंबर को लड़की की मां ने साखरखेड़ा थाने में अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने उसी दिन अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया.इसी बीच 22 दिसंबर की शाम एक लड़की और लड़के का शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस आगे की जांच कर रही है।
0 Comments