Header Ads Widget

Jahed, brother of the person who died due to MLA vehicle, dies of heart attack:विधायक वाहन के कारण मरने वाले व्यक्ति के भाई जाहेद का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Jahed, brother of the person who died due to MLA vehicle, dies of heart attack:विधायक वाहन के कारण मरने वाले व्यक्ति के भाई जाहेद का दिल का दौरा पड़ने से निधन

अमरावती- कांग्रेस के दरियापुर के विधायक बलवंत वानखेडे के तेज गति से दौड़ रहे वाहन की टक्कर से मरने वाले व्यक्ति के भाई को यह धक्का लगा जिसके कारण उसकी भी हृदय विकार  के कारण मौत हो गई. 2 घंटा के भीतर इस घटना के कारण दोनों भाइयों पर गमगीन वातावरण में अंतिम संस्कार किया गया. इस दुर्घटना के प्रकरण में विधायक वानखेडे के चालक को गिरफ्तार किया गया है.
अमरावती दरियापुर मार्ग पर शुक्रवार 22 दिसंबर को लखापुर फाटे पर विधायक वानखेड़े की कार की टक्कर के कारण 63 वर्षीय मोहम्मद खालिद मोहम्मद अमजद की घटना स्थल पर मौत हो गई थी. बड़े भाई के निधन का समाचार मिलते ही मृतक के छोटे भाई 59 वर्षीय जाहेद मोहम्मद अमजद को हृदय विकार का जोरदार झटका आया जिसके कारण उनकी मौत हो गई. कुछ ही घंटे में दो भाई की मौत होने के कारण गांव में शोक की लहर दौड़ गई. शनिवार 23 दिसंबर को दोनों भाइयों का एक ही समय अंतिम संस्कार किया गया पुलिस ने इस प्रकरण में अपराध दाखिल करते हुए 26 वर्षीय वाहन चालक अंकुश नागोराव डोंगरदिवे को गिरफ्तार किया है.
इस दुर्घटना की जांच दरियापुर पुलिस कर रही है इस प्रकार की जानकारी थानेदार संतोष ताले ने दी. इस कार्रवाई के दौरान विधायक की कार भी पुलिस ने अपने तांबे में ली है.
खेत में कपास निकालने के बाद मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली में मजदूर कपास रख रहे थे उसे समय विधायक की तेज गति से  कार ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस दुर्घटना में खेत मालक तथा सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और 6 मजदूर घायल हो गए थे. विधायक वानखेडे के साथ पूर्व मंत्री विधायक एडवोकेट यशोमती ठाकुर उनके वाहन में थे.



Post a Comment

0 Comments

close