Header Ads Widget

Islahe Muashara Conference in Akola on 26th:26 को अकोला में एक रो़जा इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस

Islahe Muashara Conference in Akola on 26th:26 को अकोला में एक रो़जा इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस

मोहम्मद अहमद नक्शबंदी साहब की हैदराबाद से रहेगी विशेष उपस्थिति
अकोला- उर्स ए मुफ्ती आजम बरार के मुबारक अवसर पर एक रोजा अजीमो शान इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन 26 दिसंबर मंगलवार को बाद नमाज ए असर से रात 10:00 बजे तक रखा गया है। यह इज्तेमा नायगांव मे 7 नंबर स्कूल के सामने रखा गया है। जिसमें हैदराबाद से शान ए दक्कन खतिबे  बेमिसाल हजरत मौलाना मोहम्मद अहमद नक्शबंदी साहब की विशेष उपस्थिति रहेगी तथा वह मुस्लिम समुदाय को संबोधित करेंगे। आपको बता दे की हजरत मौलाना मोहम्मद अहमद नक्शबंदी साहब के बयान सोशल मीडिया पर बड़े वायरल होते हैं जिसे मुस्लिम समुदाय के नागरिक बड़ा पसंद करते है। अब उनके अकोला में आने से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की उपस्थिति रहेगी ऐसी संभावना दर्शाई जा रही है। यह कॉन्फ्रेंस मुफ्ती ए आजम अकोला हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती गुलाम मुस्तफा रिजवानी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है। उन्होंने अकोला वासीयो से इस इज्तेमा में बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शाने का आवाहन किया है। इस इज्तेमा को सफल बनाने में मौलाना मोहम्मद यूनुस रज़वी साहब, हापीज व कारी साजिद अहमद नूरी, हाफिज व कारी दामाद ए मुफ्ती  आज़म बरार इस्माइल शामी साहब, जुलूस कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुदाम साहब, हाजी शम्स तबरेज, राजा ठेकेदार, सरकार ग्रुप तथा नौजवानाने अहले सुन्नत नायगांव अथक प्रयास कर रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments

close