Major action by Anti Corruption Bureau, Medical Superintendent Wasekar arrested handed while taking bribe:एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए वैद्यकीय अधीक्षक वासेकर रंगे हाथों गिरफ्तार
बुलढाणा-बुलढाणा के जिला सामान्य अस्पताल के स्त्री अस्पताल के प्रमुख वैद्यकीय अधीक्षक डॉ सचिन वासेकर को 48000 की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. धाड नाका पर एक होटल में शाम 5:30 बजे के दौरान एक ठेका पद्धति के डॉक्टर से रिश्वत लेते हुए डॉ सचिन वासेकर को गिरफ्तार किया.डॉक्टर की ड्यूटी लगाने को लेकर डॉक्टर वासेकर लगातार रूपों की मांग कर रहे थे. इसके संदर्भ में उनके कुछ रिकॉर्डिंग और अन्य सबूत इकट्ठा होने के बाद यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो के डीवाईएसपी शीतल घोगरे ने की. विशेष बात यह है कि डॉक्टर सचिन वासेकर ने कोरोना संक्रमण काल में उल्लेखनीय कार्रवाई की थी और उन्हें इसके लिए पुरस्कार भी दिया गया था., लेकिन रिश्वत के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार होने के कारण उनकी प्रतिमा पूरी तरह से मलिन हो गई है.
0 Comments