Header Ads Widget

Today Sunni Istima in Akola:आज अकोला में एक रोज़ा सुन्नी इस्तेमा...बरेली से हजरत जमाल राजा साहब की रहेगी विशेष उपस्थिति

Today Sunni Istima in Akola:आज अकोला में एक रोज़ा सुन्नी इस्तेमा

बरेली से हजरत जमाल राजा साहब की रहेगी विशेष उपस्थिति
अकोला- अकोला के ईदगाह मैदान अकोट फाइल परिसर में एक दिवसीय सुन्नी इज्तेमा का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों समेत आसपास के जिलों से पहुंचने की संभावना दर्शीई जा रही है। जिसको लेकर इस्तेमा गाह में तैयारी भी पूरी की गई है।इस सुन्नी इस्तेमा में नवासा ए मुफ्ती आजम हिंद हजरत मोहम्मद जमाल रजा खान साहब कादरी रजवी नूरी बरेली शरीफ से तशरीफ ला रहे हैं। इस इस्तेमा में बड़ी संख्या में नागरिकों से उपस्थिति दर्शाने का आवाहन भी किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

close